अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी बंगलुरु और महाराष्ट्र पुलिस, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा

बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष(Atul Subhash) की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्नी, सास और साले की प्रताड़ना से तंग आकर अतुल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Atul Subhash and His Brother Vikas Modi

Atul Subhash and His Brother Vikas Modi

इंजीनियर अतुल सुभाष(Atul Subhash) आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को त्वरित कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई विकास मोदी की शिकायत पर महाराष्ट्र के मराठाहल्ली थाने में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साला अनुराग और निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में तेजी से कदम उठाते हुए आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Victim

न्याय की गूंज तेज

बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष(Atul Subhash) की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्नी, सास और साले की प्रताड़ना से तंग आकर अतुल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट सामने आने से सोशल मीडिया के साथ साथ मेन स्ट्रीम मीडिया पर भी हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस बीच, मृतक के भाई विकास मोदी की शिकायत पर महाराष्ट्र के मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साले अनुराग और निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और धारा 3(5) (एक सामान्य इरादे के तहत कई व्यक्तियों द्वारा किए गए आपराधिक कृत्य) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसने और मामले की गहन जांच करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। एफआईआर के अनुसार, आरोपितों ने अतुल के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए और इन मामलों को सुलझाने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की. एफआईआर में यह भी आरोप है कि निकिता ने अपने बेटे से मिलने की अनुमति देने के लिए अतुल से 30 लाख रुपये की मांग की थी।

प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अतुल वैवाहिक विवादों का सामना कर रहे थे, क्योंकि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कई मामले दर्ज कराए थे। यह बात उन्होंने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो और सुसाइड नोट के जरिये कही। आत्महत्या करने से पहले, अतुल ने अपने 40 पन्नों सुसाइड नोट को उस एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया, जिसका वह हिस्सा थे। इसके साथ ही उन्होंने इसे कई अन्य लोगों को ईमेल के जरिए भी भेजा।

Exit mobile version