बिजली चोरी करने पर सपा सांसद के खिलाफ FIR; अब्बा ने धमकाते हुए कहा- हमारी सरकार आएगी तो देखेंगे

सांसद का घर 200 गज में बना हुआ है लेकिन उनके घर में सिर्फ 4 किलोवाट का मीटर लगा हुआ था

लंबे समय से ज़ीरो आ रहा था सांसद के आवास का बिजली बिल

लंबे समय से ज़ीरो आ रहा था सांसद के आवास का बिजली बिल

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) के खिलाफ उनके आवास पर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले आज (19 दिसंबर) सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ बर्क के घर पर पहुंची थी जिसके बाद सांसद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बिजली विभाग की टीम को मीटर में गड़बड़ी कर बिजली चोरी करने की सूचना मिली थी।

वहीं, जियाउर्रहमान बर्क के अब्बा ममलूक उर्रहमान पर मीटर की जांच करने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। ममलूक ने कथित तौर पर विभाग के कर्मियों को धमकाते हुए कहा, “हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।” कर्मियों को धमकाने के मामले में ममलूक बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 351(1) और 132 के तहत यह केस दर्ज किया है

शून्य थी सांसद के घर के मीटर की रीडिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद के घर के 2 बिजली मीटर में छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। साथ ही, करीब साल भर से बिजली बिल में रीडिंग शून्य आ रही थी और दो दिन पहले ही बिजली विभाग ने उनके घर पहुंचकर मीटर बदला था और गुरुवार सुबह फिर से बिजली विभाग की टीम भी उनके आवास पर पहुंची थी। बर्क के वकील ने दावा किया है कि बिजली विभाग की तरफ से जो मिनिमम चार्ज आ रहा था उसे दिया जा रहा था और पूरे आवास में सोलर पैनल लगा हुआ है।

वकील के मुताबिक, सासंद के परिवार में कुल 4 लोग ही रहते थे। बता दें कि सांसद का घर 200 गज में बना हुआ है लेकिन उनके घर में सिर्फ 4 किलोवाट का मीटर लगा हुआ था। वहीं, सांसद के घर में 10 KV का सोलर पैनल, 5 KV का जनरेटर, दो एयर कंडीशनर, आधा दर्जन पंखे, एक फ्रीज और लाइटें भी लगी हुई हैं।

क्या बोली बीजेपी?

इस मामले में बीजेपी ने सांसद पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी की आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है, “बर्क के घर का बिजली बिल शून्य यूनिट का आया है। उनके घर में कटिया तकनीक के जरिए बिजली का उपयोग किया जाता था। बिजली चोरी करते पकड़े गए।” उन्होंने कहा, “बर्क के बचाव में ‘सेक्युलरिज्म’ खतरे में हैं जैसे तर्क दिए जा सकते हैं।

इससे पहले जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ संभल हिंसा के दौरान भी केस दर्ज किया गया था। वहीं, दूसरी ओर संभल में पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस बिजली चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में मस्जिद और मदरसे समेत करीब 200-250 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी और उनसे जुर्माना वसूलने की भी तैयारी चल रही है।

Exit mobile version