इंडियन मुजाहिद्दीन का गढ़ रहे दरभंगा में राम भक्तों पर कट्टरपंथियों का हमला; मस्जिद के पास राम विवाह की शोभायात्रा पर हुआ पथराव

इस हमले में कई राम भक्त घायल हो गए हैं

पुलिस ने जल्द दंगाइयों की पहचान करने की बात कही है

पुलिस ने जल्द दंगाइयों की पहचान करने की बात कही है

हिंदुओं के त्योहारों के अवसर पर निकलाने जाने वाली झांकियों और शोभा यात्राओं पर विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा पत्थरबाजी किया जाना या हिंसक झड़प करना अब आम सी बात हो गयी है। शुक्रवार रात बिहार के दरभंगा से ऐसी ही चौंका देने वाली खबर सामने आयी है। यहां विवाह पंचमी के अवसर पर राम विवाह की झांकियां निकाली जा रही थी। इसी दौरान झांकी के मस्जिद के पास पहुंचने पर कट्टरपंथियों द्वारा राम भक्तों पर जमकर पथराव किया गया है।

कई राम भक्त हुए घायल

स्थानीय लोगों का दावा है कि शोभायात्रा को एक मस्जिद के पास जबरदस्ती रोका गया था। लोगों के मुताबिक, शोभायात्रा बाजितपुर की तरफ पहुंच ही रही थी की मस्जिद के पास एक मोड़ पर यात्रा को रोका गया और उसके बाद कट्टरपंथियों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों पर ईंट और पत्थर फेंकने जाने लगे थे। पथराव से मची अफरातफरी में कई राम भक्त घायल भी हो गए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद हालातों पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

दंगाइयों की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसडीएम विकास कुमार ने बताया की “राम जानकी का एक प्रोसेशन आ रहा था, तरौनी बहादुरपुर से बाजितपुर तक।” उन्होंने कहा, “लगता है कि मस्जिद के पास टर्न को लेकर दोनों समुदायों के बीच बहसबाजी और झड़प हुई है। सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा सही समय पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को अलग कर दिया गया है। सब कुछ कंट्रोल में है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही दंगाइयों की पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

वहीं, दरभंगा पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया गया है। पुलिस ने कहा, “वीडियो/सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल दोषियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और वर्तमान में स्थिति सामान्य एवं शांतिपूर्ण है।”

‘हिंदू अब शायद ही त्यौहार शांति से मना पाएंगे’

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों में आक्रोश है। बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पत्थरबाजी की इस घटना को लेकर कहा है, “भारत में अब हिंदू अब शायद ही अपना त्यौहार शांति से मना पाएंगे!” उन्होंने कहा, “बिहार के दरभंगा में राम जानकी विवाह यात्रा निकल रही थी तभी उपद्रवियों के द्वारा बड़े-बड़े पत्थरों से राम जानकी शोभायात्रा पर भीषण हमला किया गया।”

इंडियन मुजाहिद्दीन का गढ़ रहा है दरभंगा

दरभंगा को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का गढ़ भी माना जाता रहा है। कहा जाता है कि इंडियन मुजाहिद्दीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल ने यहीं पर आतंक की पौध लगाई थी। 2010 में ही यासीन भटकल और तहसीन अख्तर ने एक साथ मिलकर दरभंगा के शिवधारा मुहल्ले में रहते आतंक के दरभंगा मॉड्यूल का गठन किया था। भटकल, दरभंगा के शिवधारा में एक किराए के मकान में रहता था और यही वो लोगों को लगातार आतंक का पाठ पढ़ाया करता था। वो स्थानीय लोगों को आतंक फैलाने के लिए अपने साथ जोड़ा करता था।

भटकल ने दरभंगा में साइकल पंचर बनाने वाले एक शख्स के घर में अपना होमियोपैथी क्लिनिक भी खोला था। वह दवा के साथ लोगों के दिलों में नफरत का जहर भी भर रहा था। उसने साइकल पंचर बनाने वाले की बेटी के साथ निकाह किया और धीरे-धीरे लोगों पर भरोसा जमाना शुरू कर दिया था। आतंकी यासीन भटकल को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसकी लगाई कट्टरपंथ की पौध अब शायद फल देना शुरू कर रही है।

Exit mobile version