पहले बोला ‘बंदर’ अब बुमराह की गेंदबाजी पर उठाए सवाल, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली-जडेजा से भी कर चुका है बवाल

जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट इयान मौरिस ने खड़े किए हैं सवाल

जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुमराह की गेंदबाजी पर उठाए सवाल (फोटो साभार: HT)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक के बाद एक विवाद खड़े किए जा रहे हैं। विवाद की शुरुआत बुमराह  से हुई थी। इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को लेकर मीडिया का विवाद सामने आया था। इसके बाद टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच के लिए टर्निंग पिच दी गई थी और अब एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

क्या है नया विवाद:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट इयान मौरिस ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “किसी ने भी भारत के तेज गेंदबाज बुमराह की गेंदबाजी पर सवाल क्यों नहीं उठाया? क्या यह आज कल राजनीतिक रूप से सही नहीं है? मैं यह नहीं कह रहा कि वह थ्रो कर रहा है, लेकिन कम से कम गेंद फेंकने के समय हाथ की स्थिति का विश्लेषण तो किया ही जाना चाहिए। कुछ साल पहले नाइन (ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल) ने इस पर बारीकी से नजर रखी होगी।”

बता दें कि इससे पहले जब बुमराह ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट झटकते हुए उसे 104 रनों पर ढेर कर दिया था तब भी उनके बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए जा रहे थे। जर्नलिस्ट टिम फाइंडले ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा था, “धीमी गति में बुमराह की टेकनिक का विश्लेषण करने पर मुझे केवल एक मुड़ी हुई कोहनी और चकिंग दिखाई देती है।” इस पोस्ट को देखें तो सीधे तौर पर बुमराह को ‘चकर’ (Chukker) कहा गया था। 

हरभजन सिंह पर भी लगा था आरोप

बता दें कि इससे पहले भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के गेंदबाजी एक्शन पर भी सवाल उठाए गए थे। तब यानी साल 1998 में हरभजन सिंह ने महज 18 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू ही किया था। कुछ मैच खेलने के बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद उन्हें बैन करने के लिए कहा जा रहा था। उनके बॉलिंग एक्शन की जांच किए जाने की मांग की जा रही थी। हालांकि इस विवाद की शुरुआत के 2 दिन बाद ही जब वह ICC के सामने पेश हुए तो उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।

इसके बाद साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भी हरभजन की बॉलिंग पर सवाल उठाए गए थे। हालांकि तब भी आरोप सिर्फ आरोप ही रहे और आईसीसी से उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी। इसके बाद हरभजन लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों के लिए काल की तरह रहे। बुमराह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

बुमराह से ही हुई थी विवाद की शुरुआत

गौरतलब है कि इस दौरे पर इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया मीडिया अपनी हरकतों के चलते चर्चा में रहा है। इसकी शुरुआत जसप्रीत बुमराह से ही हुई थी। दरअसल, फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें प्राइमेट कहा था। प्राइमेट का एक अर्थ बंदर भी होता है। इसको लेकर विवाद के बाद ईशा गुहा ने माफी मांग ली थी। इसके बाद विराट कोहली को लेकर मीडिया ने विवाद किया था। कोहली अपने परिवार के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर थे। इस दौरान उनके मना करने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार उनकी फोटो ले रहे थे। इसको लेकर विराट ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि मीडिया को लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए। बुमराह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 

इसके बाद रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी मीडिया ने बवाल किया था। जडेजा ने भारतीय पत्रकारों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी शामिल हो गए थे। इसमें जडेजा हिंदी में जवाब देते रहे। इसके बाद अपनी बस पकड़ने की बात कहकर वहां से निकल गए। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर पर भड़क गया। फिर टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए टर्निंग पिच दी गई थी। जबकि यह सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया तेज पिचों के लिए जाना जाता है। इस दौरान यह भी सामने आया था कि जब टीम इंडिया यूज़्ड पिच पर प्रैक्टिस कर रही थी। तब, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स नई पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे। Jasprit Bumrah faces allegations of suspect bowling action ahead of Boxing Day Test

 

Exit mobile version