देश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों की बढ़ती आबादी नासूर बनती जा रही है। इसको लेकर अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल ने पुलिस को स्पेशल ड्राइव चलाकर अगले दो माह में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली से बाहर करने के लिए कहा है।
दरअसल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उपराज्यपाल ने दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही पत्र में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और समयबद्ध तरीके से मौजूदा नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई करने के लिए अगले दो महीने तक एक विशेष अभियान शुरू करने के लिए कहा है।
Delhi LG Secretariat has written to the Chief Secretary and Police Commissioner asking for initiating “strict action” against illegal Bangladeshi immigrants residing in the National Capital. The LG Secretariat has asked the Chief Secretary and the Police Commissioner to launch a…
— ANI (@ANI) December 10, 2024
गौरतलब है कि 7 दिसंबर, 2024 को हजरत निजामुद्दीन दरगाह और बस्ती हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं और मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाक़ात की थी। इस दौरान इन लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की गई थी। साथ ही, बांग्लादेश की स्थिति का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
इतना ही नहीं, उलेमाओं और स्थानीय निवासियों का कहना था कि सड़कों और पार्कों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अवैध घुसपैठिए द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके अलावा किराए के मकान में रहकर घुसपैठिए नौकरी भी कर रहे हैं। इस दौरान उपराज्यपाल से बांग्लादेशी घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेजों को रद्द करने की भी मांग की गई थी।
ऐसा दावा किया जाता रहा है कि अवैध घुसपैठिए फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहले आधार कार्ड और फिर वोटर आईडी कार्ड बनवा लेते हैं। इसमें स्थानीय नेताओं पर सहयोग करने का भी आरोप लगता रहा है। इन सब बातों को लेकर ही अब, उपराज्यपाल ने पत्र जारी कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उपराज्यपाल द्वारा जारी आदेश के बाद अब दिल्ली पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। Lt Governor orders crackdown on illegal Bangladesh immigrants ahead of Delhi assembly election