ना किंग कोहली, न हिटमैन… ये रहे इस साल Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ी, भारत से 2 चौंकाने वाले नाम

Virat Kohli And Rohit Sharma

Virat Kohli And Rohit Sharma

 

साल 2024 का आखरी महीना चल रहा है, इस साल में अब 20 दिन शेष हैं ऐसे में गूगल सर्च ने सभी को चौंका दिया है। इस साल जहां एक ओर क्रिकेट में भारत रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के नेतृत्व में टी20 विश्व कप जीता, वहीं पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया का प्रदर्शन औसत रहा। टी20 विश्व कप के बाद, रोहित शर्मा और विराट कोहली(Virat Kohli) के संन्यास ने काफी चर्चा बटोरी। लेकिन, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ियों की सूची में न तो किंग कोहली और न ही हिटमैन का नाम है। इस लिस्ट में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के एकमात्र सदस्य हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने गूगल पर टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीट्स में अपनी जगह बनाई।

Hardik Pandya and Punjab Kings player Shashank Singh

हार्दिक और शशांक रहे मोस्ट सर्च्ड एथेलीट

2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) सातवें स्थान पर हैं। हार्दिक इस साल कई कारणों से चर्चा में रहे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आखिरी ओवर उन्होंने ही डाला था, जिसमें पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के पास डेविड मिलर का कैच पकड़ा था। इस ओवर में हार्दिक ने केवल 9 रन दिए और टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर 7 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई।

हार्दिक अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के कारण भी मीडिया की नजरों में रहे। इसके अलावा, गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद जब सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी मिली, तो हार्दिक का नाम इस फैसले को लेकर भी चर्चा में आया। इस लिस्ट में नौवें स्थान पर शशांक सिंह हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के लिए रिटेन किया था। शशांक ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 354 रन बनाए और अपने 164+ के स्ट्राइक रेट से भी सुर्खियां बटोरी।

 

2024 में शीर्ष 10 सबसे ज्यादा खोजे गए एथलीट

साल 2024 में सबसे ज्यादा खोजे गए एथलीटों की सूची में कई प्रमुख खेल हस्तियाँ शामिल हैं। इस सूची में अपने लिंग को लेकर विवाद में रहीं मुक्केबाज इमाने खेलीफ और माइक टायसन का नाम प्रमुख है। फुटबॉल के उभरते सितारे लमीन यमल और निको विलियम्स भी इस सूची में शामिल हैं।

जिमनास्ट सिमोन बाइल्स, रेसलर जेक पॉल, और गोल्फर स्कॉटी शेफलर भी इस सूची में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया से हार्दिक पांड्या और शशांक सिंह के नाम भी सबसे ज्यादा खोजे गए एथलीटों में शामिल हैं। इसके अलावा, फुटबॉलर रोड्री का नाम भी इस सूची में दर्ज किया गया है। इन सभी एथलीटों ने अपनी अद्वितीय उपलब्धियों और खेल प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

Exit mobile version