‘राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए और…’: रोने लगीं महिला जनजातीय सांसद; होगी FIR!

बीजेपी ने इस मामले को लेकर राहुल के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत दी है

राहुल ने जो आज किया है वह बहुत बुरा है: फांनोन कोन्याक

राहुल ने जो आज किया है वह बहुत बुरा है: फांनोन कोन्याक

संसद के भीतर पिछले कई दिनों से जारी हंगामे के बीच गुरुवार (19 दिसंबर) को संसद परिसर में भी घमासान मच गया है। संसद के मकर द्वार पर हुई धक्का मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) चोटिल हो गए हैं और उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर एक सासंद को धक्का देने का आरोप लगाया है जो उनके ऊपर गिरा था। सारंगी के सिर से खून भी निकलता दिखा और दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को भी चोटें आई हैं। और दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजपूत की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घायल सांसदों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना है। अब इस मामले में नागालैंड से BJP की महिला जनजातीय सासंद एस फांनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

BJP की महिला सांसद के क्या हैं आरोप?

राज्यसभा के भीतर बोलते हुए फांनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते समय कोन्याक बहुत भावुक हो गईं और उन्होंने कहा है, “हम मकर द्वार के बाहर खड़े होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ है जिससे मुझे बहुत बुरा लगा है।” उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मेरे काफी करीब आ गए थे। मुझे बहुत असहज महसूस हुआ और वे मेरे ऊपर चिल्लाने लगे थे। राहुल ने जो आज किया है वह बहुत बुरा है।” कोन्याक ने कहा है कि किसी भी महिला सांसद को इस तरह का महसूस नहीं कराया जाना चाहिए।

रिजिजू और नड्डा का राहुल पर तीखा हमला

महिला सांसद फांनोन कोन्याक के इन गंभीर आरोपों के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। रिजिजू ने कांग्रेस के सांसदों से राहुल की इस हरकत के लिए देश से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने हमारी महिला सांसद को धकेलकर, फिजिकली चार्ज करने का कारनामा किया है। उन्होंने लोकसभा के 2 ओर सांसदों को ऐसे धक्का मारा है कि उनके खून निकल आया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांग्रेस पार्टी का यह व्यवहार इतना शर्मनाक है कि हम इस पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।” रिजिजू ने कहा, “हम डरने वाले नहीं है लेकिन एक-दूसरे के साथ मारा-मारी करके हम संसद की गरिमा को नीचे नहीं गिराना चाहते हैं।” रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी के व्यवहार के लिए कांग्रेस के सभी सदस्य ना केवल सदन से बल्कि देश से भी माफी मांगे।

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस घटना को राहुल द्वारा मानसिक प्रताड़ना किया जाना बताया है। नड्डा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आपा खो बैठी है और बौखला गई है। हमारी बहन कोन्याक को जिस तरीके से राहुल गांधी ने धक्का दिया है वो शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के बराबर है।” नड्डा ने इस मामले को विशेषाधिकार हनन का मामला बताया है।

कोन्याक ने धनखड़ से की शिकायत

वहीं, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कोन्याक ने उनसे इस मामले को लेकर मुलाकात की और जब वह उनसे मिलने आईं तो वह रो रही थीं। इस मामले में कोन्याक ने धनखड़ को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कोन्याक ने लिखा है, “मैं नागालैंड के एसटी समुदाय से हूं और एक महिला सदस्य हूं। मेरे सम्मान और स्वाभिमान को राहुल गांधी जी ने गहरी ठेस पहुंचाई है। इसलिए मैं आपकी सुरक्षा चाहती हूं।”

यह मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है और बीजेपी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे हैं। बीजेपी ने इस मामले को लेकर राहुल के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत दी है। आने वाले समय में इस मामले को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Exit mobile version