रोहित शर्मा BGT के आखिरी टेस्ट के बाद लेंगे संन्यास!; पिछली 15 पारियों में जड़ा है सिर्फ एक अर्धशतक

रोहित ने पिछली 15 पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, और 9 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा की ना सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि कप्तानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं

रोहित शर्मा की ना सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि कप्तानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं

आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के चौथे टेस्ट में भारत को मिली 184 रनों की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही संन्यास (Rohit Sharma to retire) ले सकते हैं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की समाप्ति के बाद वे संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI के शीर्ष अधिकारी और चयनकर्ता पहले ही इस फैसले के बारे में रोहित शर्मा से बात कर चुके हैं और वे अपना मन बदलेंगे इसकी बहुत कम संभावना है। बकौल रिपोर्ट, रोहित ज़रूर चयनकर्ताओं को इस बात के लिए मनाना चाहेंगे कि अगर भारत किसी तरह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचता है तो उन्हें WTC फाइनल तक के लिए टीम में बने रहने की अनुमति दे दी जाए।

पिछली 15 पारियों में कैसा रहा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच की पिछली 15 पारियों में कुल 164 रन बनाए हैं जिनमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है जो उन्होंने अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था। इस पारी में उन्होंने 52 रन बनाए थे। रोहित ने पिछली 15 पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, और 9 रन बनाए हैं। एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि रोहित के पिछली 15 पारियों के कुल रन उनके डेब्यू टेस्ट की पहली पारी के दौरान बनाए गए रनों से भी कम हैं।

रोहित ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और इस दौरान उन्होंने अपनी डेब्यू मैच की पहली पारी में 177 रन जड़े थे। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यह सीरीज़ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की आखिरी टेस्ट सीरीज़ थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मौजूदा सीरीज़ की बात करें तो इन श्रंखला में 5 पारियों में रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए हैं। वहीं, इस सीरीज़ में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब तक 30 विकेट ले चुके हैं।

मेलबर्न टेस्ट के बाद क्या बोले रोहित?

रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट के बाद बातचीत करते हुए इस हार को मानसिक तौर पर परेशान करने बताया है और सीरीज़ के आखिरी मैच में जीत की उम्मीद जताई है। रोहित ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की लेकिन हम महत्वपूर्ण मौकों का फायदा नहीं उठा सके और इस जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को मिलना चाहिए उन्होंने अच्छा खेला है। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि हम संघर्ष ना करने के इरादे से मैदान में उतरे थे। हम आखिर तक संघर्ष करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके।” हालांकि, रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास लेने की अटकलों को खारिज कर दिया है। रोहित ने कहा कि आज वह जहां हैं, वहीं हैं और उन्हें निजी तौर पर बेहतर काम करने की ज़रूरत है।

Exit mobile version