उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद के ढांचे के सामने अब पुलिस चौकी बनेगी। इसके लिए 28 दिसंबर, 2024 को भूमि पूजन किया गया है। इस दौरान संभल पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। इस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी होगा। मान्यता है कि सतयुग में संभल का नाम सत्यव्रत नगर था।
इस चौकी के भूमि पूजन के लिए पुलिस विभाग ने पूरी तैयारियां की थीं। एएसपी श्रीशचंद्र और कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने इस पुलिस चौकी की नींव रखी। इस दौरान तेज बारिश भी होती रही। लेकिन पुलिस विभाग और वहां मौजूद लोग तथा पूजन के लिए बुलाए गए पंडित शोभित शास्त्री वहीं मौजूद रहे और भूमि पूजन कार्यक्रम जारी रहा।
इस दौरान, एएसपी श्रीशचंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह इलाका काफी संवेदनशील है। कई लोग सुरक्षा को ध्यान रखते हुए चौकी की मांग कर रहे थे। इसलिए यहां पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। यहां, पुलिस बल भी तैनात रहता है, इसलिए उनके रहने की भी व्यवस्था हो पाएगी।
बता दें कि संभल में गत 24 नवंबर को विवादित मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद, मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया गया था। चौकी के भूमि पूजन से पहले, शुक्रवार (27 दिसंबर, 2024) को शासन ने इस जमीन की नपाई कराई थी। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस चौकी का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
गौरतलब है कि संभल में स्थित विवादित ढांचे को मुस्लिम पक्ष मस्जिद बताता है। वहीं, हिंदू इसके हरिहर मंदिर होने और इसी स्थान पर भगवान विष्णु के दसवें अवतार भगवान कल्कि के अवतार होने का दावा करते हैं। इसको लेकर कोर्ट में मामला लंबित है। हिंदू पक्ष द्वारा विवादित ढांचे को लेकर कई सारे सबूत भी पेश किए जा रहे हैं।