‘नमाज के बाद मंदिर दिखना हराम’: मनसा मंदिर का निर्माण रोकने भारतीय सीमा में घुसे बांग्लादेश के जवान, BSF ने खदेड़ा

मनसा मंदिर असम बांग्लादेश

मनसा मंदिर, असम (फोटो साभार: Swarajya)

भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित असम के श्रीभूमि जिले में बांग्लादेश सीमा रक्षक बल (BJB) के जवानों द्वारा मनसा मंदिर के जीर्णोद्धार को रोकने की कोशिश का मामला सामने आया है। इसको लेकर दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बांग्लादेश के जवानों की इस हरकत से न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हुआ बल्कि बांग्लादेश में बढ़ रहे कट्टरपंथ और हिंदू विरोधी चेहरे को भी उजागर कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुशियारा नदी के पास स्थित मनसा मंदिर मरम्मत न होने के चलते जर्जर अवस्था में था। ऐसे में, इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भाजपा सांसद कृपानाथ मल्लाह ने 3 लाख रुपए देकर गुरुवार (5 दिसंबर, 2024) से इसका जीर्णोद्धार शुरू कराया था। इसी दौरान बांग्लादेश सीमा रक्षक बल (BJB) के जवान स्पीडबोट के जरिए भारतीय सीमा में घुस आए और मंदिर निर्माण को रोकने की कोशिश की। बांग्लादेशी सेना के जवानों का कहना था कि इस मंदिर के कारण बांग्लादेश के मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो सकती हैं और हिंसा भड़कने की आशंका है।

इस दौरान वहां मौके मौजूद व्यक्ति से स्वराज्य ने बात की है। इस बातचीत में सामने आया कि बांग्लादेशी सेना के जवानों ने न केवल मंदिर निर्माण में लगे मजदूरों को धमकाया बल्कि उन्हें गोली मारने की भी धमकी दी। साथ ही कहा कि मस्जिद में आते या जाते समय यह मंदिर दिखाई देगा और मस्जिद से नमाज़ पढ़ने के बाद मंदिर देखना इस्लाम में हराम है।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और बांग्लादेशी सेना के जवानों को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें भारतीय सीमा में घुसने और यहां हो रहे किसी भी निर्माण पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है। भारतीय सेना की कड़ी आपत्ति के बाद बांग्लादेशी सेना के जवान वापस लौट गए।

बांग्लादेश सीमा रक्षक बल (BJB) के जवानों का भारतीय सीमा में प्रवेश और हथियार लेकर धमकी देना अंतरराष्ट्रीय कानूनों और सीमा प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन है। दरअसल, किसी भी सीमा रक्षा बल को कभी भी दूसरे देश की सीमा में प्रवेश करने से पहले अनुमति लेनी होती है साथ ही वे हथियार नहीं ले जा सकते। ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश की इस हरकत से भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध और भी खराब हो सकते हैं।

Exit mobile version