रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्राओं से छेड़खानी के आरोपित फिरोज अली उर्फ सुग्गा को 16 दिसंबर, सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले, पुलिस ने आरोपित का मेन रोड पर परेड कराते हुए कोर्ट में पेश किया। आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहनेवाला है, और उसे रविवार शाम लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड के पास उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने परिचित के घर से कहीं और जा रहा था। पुलिस ने तत्परता से उसे दबोच लिया।
लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर लिया जाएगा एक्शन
बीते दिनों राजधानी राँची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया था कि बाहर सन्नाटे का फायदा उठाकर कुछ गुंडों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की जा रही है। इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें स्कूटी सवार एक कट्टरपंथी स्कूली लड़कियों से छेड़खानी कर रहा है। हालाँकि पहले पुलिस ने इस मामले को अनदेखा करते हुए उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन मामले के सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद IG, DIG, SSP और SP ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसके बाद आरोपित की पहचान की गई। पुलिस ने फिरोज अली की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपए के इनामराशि की घोषणा भी की और 15 दिसंबर को धरदबोचा। बता दें कि एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है।
सांप्रदायिक तनाव फैलाने में भी शामिल है अली
सिटी एसपी ने जानकारी दी कि फिरोज अली 2015 में डोरंडा में हुए सांप्रदायिक तनाव के मामले में भी जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह कई स्कूलों की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। लगातार पकड़ से बचते रहने के कारण उसकी हरकतें और बढ़ती गईं। पुलिस अब उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी में है, जिन्होंने फिरोज को 48 घंटे तक छिपने में मदद की। इस संबंध में कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।