AAP को बताया आपदा, शीशमहल पर भी जमकर किए प्रहार; पीएम मोदी ने दिल्ली में फूंका चुनावी बिगुल

'आप' आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है, यह लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और उसका महिमा मंडन भी करते हैं: पीएम मोदी

दिल्ली में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी (बाएं) बीजेपी द्वारा शेयर किया गया पोस्टर (दाएं)

दिल्ली में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी (बाएं) बीजेपी द्वारा शेयर किया गया पोस्टर (दाएं)

दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनावों का एलान होना अभी बाकी है लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर सियासी हमले तेज़ कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) और अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को लेकर जमकर हमला बोला है। केजरीवाल के आवास ‘शीशमहल’ को लेकर लंबे समय से विवाद था और प्रधानमंत्री ने मंशा साफ कर दी है कि आने वाले चुनावों में बीजेपी, ‘आप’ के भ्रष्टाचार के मुद्दे को बड़े पैमाने पर उठाने जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने आप को आप’दा भी बताया है।

पीएम ने AAP को बताया आपदा और कट्टर बेइमान

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान ‘आप’ सरकार को आपदा बताते हुए तीखा हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा, “बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी दिल्ली एक बड़ी आपदा से गिरी है। अन्ना हज़ारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया है।” पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में शराब के ठेकों, बच्चों के स्कूल, गरीबों के इलाज और प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला किया गया है। उन्होंने कहा, “‘आप’ आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है, यह लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और उसका महिमा मंडन भी करते हैं। यह ‘आप’, यह आपदा दिल्ली पर आई है और इसलिए दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है।”

शीशमहल पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार

अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ महीने से अपने आवास के रिनोवेशन के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने का भी आरोप लगा है। इसे लेकर भी पीएम मोदी ने केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “देश भली भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया…मैं भी कोई शीश महल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही सपना था। दिल्लीवासियों को बहुत परेशानी हो रही है घर बनाने में लाखों रुपए लगाने के बाद भी अगर सीवर ना हो, नालियां टूटी हों, गली में गंदा पानी बहता हो तो दिल्ली के लोगों का दिल दुखना बहुत स्वाभाविक है।” पीएम ने आगे कहा, “जो लोग दिल्ली के लोगों से विश्वासघात करके झूठी कसमें खाके अपने लिए शीश महल बनवा लेते हैं, जब यह आपदा जाएगी और भाजपा आएगी तो इन सारी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।”

किन योजनाओं का हुआ शिलान्यास व उद्घाटन?

पीएम मोदी ने अशोक विहार में झुग्गी बस्तियों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन भी किया है। साथ ही पीएम मोदी ने 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाे सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन भी किया है। प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 3 नई परियोजनाओं की आधारशिला भी जिसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर, द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है।

Exit mobile version