‘मैं भी वही पानी पीता हूँ’: PM मोदी ने केजरीवाल को धोया, हरियाणा विरोधी बयान पर बोले CM सैनी – मानसिक संतुलन खो चुके हैं

PM Modi's Strong Attack on Kejriwal's Poisonous Remarks Regarding Haryana

PM Modi's Strong Attack on Kejriwal's Poisonous Remarks Regarding Haryana

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में हरियाणा पर आरोप लगाया कि वहां के लोग पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं। उनके इस जहरीले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली, क्योंकि यह न सिर्फ भ्रामक था, बल्कि लोगों में डर फैलाने वाला भी था। आज (29 जनवरी 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है।

केजरीवाल के बयान पर पीएम मोदी का करारा जवाब

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल की जहरीली बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक सनसनीखेज आरोप लगाया कि भाजपा शासित हरियाणा दिल्ली को जहरीला पानी भेज रहा है। अपने बयान में केजरीवाल ने कहा, “हरियाणा में भाजपा के लोग पानी में जहर मिला रहे हैं और इसे दिल्ली भेज रहे हैं। अगर दिल्ली के लोग यह पानी पीएंगे तो कई लोग मर जाएंगे। क्या इससे ज्यादा घिनौना कुछ हो सकता है?”

उनके इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई। दिल्ली के उस्मानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने बिना सोचे-समझे हरियाणा के लोगों पर गंभीर आरोप लगा दिए। क्या हरियाणा के लोग अपने ही परिवार, अपने ही देशवासियों के पानी में जहर मिला सकते हैं? यह सरासर झूठ और चुनावी नौटंकी है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “पिछले 11 साल से ये प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता आया है, देश के न्यायाधीश, सरकारी अधिकारी, यहां तक कि दुनियाभर के राजनयिक भी वही पानी पीते हैं, जो हरियाणा से आता है। क्या कोई सोच सकता है कि मोदी के पानी में हरियाणा वाले जहर मिला सकते हैं? केजरीवाल को जनता को गुमराह करने से पहले सोचना चाहिए था।”

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी संस्कृति हमें गलतियों को माफ करना सिखाती है, लेकिन जब कोई जानबूझकर लोगों को गुमराह करता है, तो देश उसे माफ नहीं करता। हरियाणा के लोग देशभक्त हैं, वे ऐसी ओछी राजनीति का जवाब देंगे। ये सिर्फ हरियाणा नहीं, बल्कि पूरे देश और उसकी संस्कृति का अपमान है। दिल्ली की जनता ऐसे झूठे प्रचार को नकार देगी। इन ‘आपदा’ वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी।”

केजरीवाल की जहरीली राजनीति पर भड़के सीएम नायब सैनी

केजरीवाल के इस भड़काऊ बयान पर न सिर्फ भाजपा बल्कि आम जनता के बीच भी नाराजगी देखी जा रही है। उनकी बयानबाजी को सस्ती राजनीति और चुनावी स्टंट बताते हुए कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए उन पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है।

सीएम सैनी ने केजरीवाल के आरोपों को झूठ और बेतुका बताते हुए कहा, “केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया, क्योंकि उसमें जहर था। मैं पूछता हूं – इन इंजीनियरों ने किस आधार पर तय किया कि पानी जहरीला था? कौन सा जहर मिलाया गया? कितनी मात्रा में मिलाया गया? अगर पानी सच में जहरीला था, तो उसमें कितनी मछलियां मरीं? क्या कोई वैज्ञानिक जांच हुई? क्या बॉर्डर पर पानी रोकने के लिए कोई दीवार बनाई गई?”

सीएम सैनी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह “मानसिक संतुलन खो चुके हैं और घटिया राजनीति करने में उनका कोई मुकाबला नहीं है।” उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, “केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए। हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं। ऐसे में हरियाणा के लोग भला उसके पानी में जहर क्यों मिलाएंगे?”

सीएम सैनी ने साफ कहा कि अगर केजरीवाल ने तुरंत हरियाणा और दिल्ली की जनता से माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। हरियाणा सरकार इस तरह के झूठे प्रचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और कानूनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी।

Exit mobile version