राहुल गांधी का भारत के खिलाफ लड़ाई का एलान!, बोले- हम ‘Indian State’ के खिलाफ लड़ रहे हैं

कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई को अब उनके अपने नेता ने ही उजागर कर दी दिया है: जेपी नड्डा

चुनाव आयोग पर भी राहुल गांधी ने उठाए सवाल

चुनाव आयोग पर भी राहुल गांधी ने उठाए सवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (15 जनवरी) को अपनी पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्धाटन के मौके पर एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर हंगामा हो गया है। BJP, RSS से लेकर तमाम संस्थाओं के खिलाफ लड़ाई का एलान करने वाले राहुल गांधी ने अब कह दिया है कि उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट के खिलाफ है। दरअसल, राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान BJP, RSS और RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत को घेर रहे थे और इस दौरान ही उन्होंने यह विवादित टिप्पणी की है। राहुल पर पहले भी बीजेपी विदेश में देश की अखंडता के खिलाफ बयान देने के आरोप लगाती रही है। अब पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन में जहां से उन्हें पार्टी की विचारधारा को लोगों व कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना था लेकिन वहां से भी उन्होंने ऐसी विवादित बात कही है।

क्या बोले राहुल गांधी?

इस दौरान राहुल ने कहा कि हमें कांग्रेस का विचार लोगों तक लेकर जाना है। उन्होंने कहा, “ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है। अगर आपको लगता है कि हम बीजेपी या RSS से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है।” राहुल ने आगे कहा, “बीजेपी और RSS ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम बीजेपी, RSS और ‘Indian State’ से लड़ाई लड़ रहे हैं।” साथ ही, उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव और चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं।

बीजेपी ने राहुल को घेरा

बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई को अब उनके अपने नेता ने ही उजागर कर दी दिया है। उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए ‘सराहना’ करता हूं कि उन्होंने वह स्पष्ट रूप से कहा जो देश को पता है- कि वह Indian state से लड़ रहे हैं!” नड्डा ने कहा, “यह कोई रहस्य नहीं है कि (राहुल) गांधी और उनके तंत्र का अर्बन नक्सलियों और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध है जो भारत को अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं। उनके बार-बार के कार्यों ने इस विश्वास को मजबूत भी किया है।  उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने के लिए है।”

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “जिन LoP ने संविधान की शपथ ली है वे अब इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं।” सीतारमण ने राहुल गांधी और कांग्रेस को टैग कर पूछा कि अगर ऐसा ही करना है तो वे संविधान को अपने हाथ में लेकर क्यों चल रहे हैं।” राहुल के इस बयान के बाद राजनीतिक जगत में तीखी प्रतिक्रिया होनी तय है और दिल्ली में चुनाव भी चल रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल के इस बयान का कितना असर चुनाव में होता है।

Exit mobile version