दिल्ली चुनाव के लिए बेल मांगने पहुंचा दंगाई ताहिर हुसैन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाए

दिल्ली दंगे में कई पुलिसकर्मियों सहित 53 लोगों की मौत हुई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे

दंगाई ताहिर हुसैन

दंगाई ताहिर हुसैन

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन की बेल याचिका पर सुनवाई के दौरान सोमवार (20 जनवरी) को तल्ख टिप्पणियां की हैं। दिल्ली दंगों के मामलों के आरोपी ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार के लिए बेल की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। यह याचिका जस्टिस पंकज मित्तल और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ के सामने सूचीबद्ध थी और कोर्ट ने इसकी सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है

जस्टिस मित्तल ने कहा कि जेल में बैठकर चुनाव जीतना बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए। ताहिर हुसैन की तरफ से वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ अग्रवाल कोर्ट में पेश हुए थे। सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि ताहिर का मामला ठीक है। अग्रवाल ने अदालत को बताया कि हुसैन को नामांकन दाखिल करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा (14 जनवरी को) कस्टडी पैरोल दी गई थी। 2020 के दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है और उसने प्रचार करने के लिए 20 जनवरी से 5 फरवरी तक अंतरिम जमानत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने ताहिर को अंतरिम ज़मानत देने की मांग खारिज कर दी थी।

दिल्ली दंगे में पैसा, पत्थर, पेट्रोल बम सब ताहिर का

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में फरवरी 2020 में दिल्ली में दंगे भड़क उठे थे। दंगे में मुस्लिमों ने मुख्य रूप से हिंदुओं को निशाना बनाते हुए गोलीबारी, पेट्रोल बम, चाकू, तलवार, पत्थर समेत अन्य तरीकों से हमले किए थे। इस दंगे में कई पुलिसकर्मियों सहित 53 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस पूरे दंगे का मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन ही था। ED ने खुलासा किया था कि ताहिर हुसैन ने दिल्ली दंगों में इस्तेमाल करने के लिए करीब 10 करोड़ रुपए जमा किए थे। इसमें से 1.25 करोड़ रुपए सिर्फ हथियार खरीदने के लिए लगाए गए थे।

ऐसा माना जाता है कि दिल्ली में दंगे भड़काने और हिंदुओं की हत्या करने के लिए ताहिर हुसैन लंबे समय से प्लानिंग कर रहा था। दंगों के दौरान उसके घर की छत पर पेट्रोल बम, तेजाब के पैकेट, गुलेल और ईंट-पत्थर समेत कई अन्य हथियार मिले थे। यह भी कहा जाता रहा है कि ताहिर हुसैन ने दंगों की प्लानिंग अपने घर पर ही की थी।

IB अधिकारी की हत्या का आरोप

ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों को भड़काने से लेकर लोगों पर जानलेवा हमले करने और हत्या तक के आरोप हैं। इसमें आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का नाम शामिल है। ताहिर पर आरोप है कि उसके कहने पर ही अंकित शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। इस हत्या में ताहिर के शामिल होने की बात भी कही गई थी। बता दें कि दंगों के दौरान अंकित शर्मा का शव एक नाले में पड़ा हुआ मिला था। पोस्टमॉर्टम में अंकित के शरीर पर 51 चोट के निशान पाए गए थे। इतना ही इस मामले में कोर्ट ने भी उस पर आरोप किए हैं। कोर्ट ने कहा था, “ताहिर भीड़ पर निगरानी रखने और उन्हें प्रेरित करने के लिए लगातार काम कर रहा था। ये सभी चीजें हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए की गई थीं।”

Exit mobile version