उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और कुंभ की छटा छाई हुई है। इस बीच महाकुंभ स्थल की 55 बीघा ज़मीन को वक्फ की संपत्ति बताने वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेता दिया है। दरअसल, हाल ही में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ के आयोजन स्थल की 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है। अब इस सीएम योगी ने कहा है कि मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू-माफिया बोर्ड बन गया है।
‘एक-एक इंच ज़मीन वापस लेंगे’
सीएम योगी बुधवार (8 जनवरी) को रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संशोधन किया गया है और हम एक-एक इंच ज़मीन वापस लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार 1369 फसली से लेकर अब तक की एक-एक राजस्व जमीन की जांच करा रही है और जिसकी भी ज़मीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा होगा उसकी ज़मीन वापस की जाएगी। उस ज़मीन पर गरीबों के मकान, अस्पताल और शिक्षण संस्थान बनाए जाएंगे।”
‘अपनी खाल बचा लो…’
मौलानाओं के वक्फ और महाकुंभ को लेकर दावों पर सीएम योगी ने कहा कि इस ज़मीन पर दावेदारी करने वाले लोगों अपनी गनीमत देख लो और अपनी खाल बचा लो यही उनके लिए गनीमत होगी। वहीं, सीएम ने इसे मुस्लिम परंपरा बताए जाने के सवालों पर कहा, “जब इनका बीज भी नहीं फूटा था, हमारी कुंभ की परंपरा उससे पहले से है।” वहीं, सीएम योगी ने मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर कहा कि पुराने जख्मों का इलाज होना बहुत ज़रूरी है नहीं तो यह कैंसर बन जाता है। उन्होंने कहा कि कैंसर बनने के बाद कितनी भी कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी देते रहिए फिर इलाज नहीं होता है। सर्जरी एक बार होनी है और उस सर्जरी के लिए हमें तैयार रखना होगा।
सीएम योगी ने दोहराया बटेंगे तो कटेंगे
इस बातचीत के दौरान सीएम योगी ने अपने पुराने नारे बटेगें तो कटेंगे को फिर से दोहराते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ यूं ही यह नारा नहीं दिया था, इतिहास इस बात का गवाह रहा है। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे को भी दोहराया है। उन्होंने कहा, “एक समय उत्तर प्रदेश में डर से लोगों का पलायन होता था लेकिन मौजूदा समय में यहां सिर्फ माफियाओं को पलायन होता है।”
‘शिखर पर है सनातन’
सीएम योगी ने राष्ट्रीय एकता और हिंदू एकता पर बातचीत करते हुए सनातन धर्म को हमेशा शिखर पर बताया है। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म हमेशा शिखर पर रहा है। हिंदू एकता और राष्ट्रीय एकता एक-दूसरे के पूरक हैं। इतिहास गवाह है कि जब हम बंटे हैं, तो कमजोर हुए हैं और जब एकजुट हुए हैं, तो अजेय बने हैं।” सीएम योगी ने कहा कि भारत की सनातन धर्म की परंपरा दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है और इसकी तुलना किसी मजहब और संप्रदाय से नहीं हो सकती है।
घर वापसी का CM ने किया स्वागत
यूपी में पिछले कुछ समय में कई जगहों पर घर वापसी के मामलों का भी सीएम योगी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, “अगर कोई अंतर्मन से वापस आना चाहे तो स्वागत है। सुबह का भूला अगर शाम को वापस आए तो उसका स्वागत करना चाहिए।” सीएम ने कहा कि किसी कालखंड में किसी वजह से धर्म परिवर्तन किया गया था तो उनकी वापसी का स्वागत किया जाना चाहिए और वह इसका पक्षधर हैं।