‘चुप हो जाओ, अब्बू विधायक हैं’: AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की दिल्ली पुलिस से सरेआम गुंडागर्दी, पहले भी कर चुका है मारपीट

पुलिस ने अनस की बाइक ज़ब्त कर ली है और 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है

AAP विधायक अमानतुल्लाह (बाएं) और उनका बेटा अनस (दाएं)

AAP विधायक अमानतुल्लाह (बाएं) और उनका बेटा अनस (दाएं)

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस द्वारा दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। पुलिस की टीम गुरुवार (23 जनवरी) रात गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के चलते चेकिंग कर रही थी और इसी दौरान अनस अपने एक साथी के साथ बाइक पर वहां से रॉन्ग साइड से गुज़र रहा था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस दौरान अनस और उसका साथी बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज़ आवाज़ निकाल रहे थे और टेढ़ी-मेेढ़ी बाइक चला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने अनस की बाइक ज़ब्त कर ली है और 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

अनस ने पुलिस से की बहस

बाइक रोके जाने पर अनस ने खुद को विधायक अमानतुल्लाह का बेटे बताते हुए पुलिसकर्मियों से बहस भी की है। अनस ने थाने चलने के लिए कहने पर पुलिसकर्मियों से कहा कि मैं नहीं चलूंगा चालान करना है तो यहीं करो। अनस ने पुलिसकर्मियों से कहा कि ‘चालान यहीं होगा’ जिस पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि ‘धमकी मत दो’। अनस ने अपने पिता को फोन लगाकर कहा कि पुलिस तानाशाही कर रही है और ‘आप’ का झंडा देखकर हमें रोका गया है। इस पर पुलिसकर्मी ने पूछा कि ‘आप’ का झंडा कहां लगा है? इस पर अनस से कहा कि ‘मेरी बाइक नहीं है’ तो पुलिसकर्मी ने कहा कि ‘किसी की भी हो चालान होगा’। यह सुनकर अनस पुलिसकर्मियों ही भड़क गया और बोला, “चुप हो जाओ, मैं बात कर लूं फोन पर।” इसके बाद पुलिसकर्मी ने भी विधायक से फोन पर बातचीत की है। अनस की बुलेट को सीज कर पुलिस ने जामिया नगर थाने में खड़ा कर दिया है।

पुलिस ने क्या बताया?

दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया है कि गश्त के दौरान बुलेट पर रॉन्ग साइड से आ रहे दो लड़के दिखे थे। पुलिस ने कहा, “हमने लड़कों को पकड़ लिया और उनमें से एक लड़के ने बताया कि वह AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है।” पुलिस ने बताया, “लड़के ने पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह AAP विधायक का बेटा है। जब पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं है। एएसआई उनकी बुलेट थाने ले आए। मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। उनकी बाइक को कई अधिनियमों के तहत ज़ब्त कर लिया गया है।”

पहले भी गुंडागर्दी कर चुका है अमानतुल्लाह का बेटा

इससे पहले भी अमानतुल्लाह के बेटे पर गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं। अमानतुल्लाह के बेटे अनस ने पिछले वर्ष मई में नोएडा के सेक्टर 95 में एक पेट्रोल पंप पर कर्मियों से मारपीट की थी। अनस गाड़ियों की लाइन तोड़कर तेल भरवाने आगे पहुंचा और कर्मियों से तेल भरने को कहा था। इसे लेकर हुए विवाद में अनस ने धमकी देकर सेल्समैन को पीटा और गाड़ी से लोहे की रॉड को निकालकर मारने लगा। उसने कथित तौर पर कार्ड मशीन को तोड़ दिया था। इसके बाद अनस ने अमानतुल्लाह को भी वहां बुला लिया था और विधायक ने भी कथित तौर पर पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाया था।
Exit mobile version