ग्रूमिंग जिहाद के विवाद के बीच ब्रिटेन का पूर्व रक्षा मंत्री गिरफ्तार, नाबालिग बच्ची से कर रहा था सेक्स चैट: एलन मस्क ने बताया- घिनौना आदमी

आईवर कैप्लिन गिरफ्तार एलन मस्क

ब्रिटेन का पूर्व रक्षा मंत्री आईवर कैप्लिन गिरफ्तार, एलन मस्क (इनसेट) (फोटो साभार: TOI)

ब्रिटेन में ग्रूमिंग जिहाद तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर संसद तक में इसको लेकर चर्चा हो रही है। इन सबके बीच ब्रिटेन के पूर्व रक्षा मंत्री आईवर कैप्लिन (Ivor Caplin) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कैप्लिन पर सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग बच्ची को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है। दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटेन के पूर्व रक्षा मंत्री आईवर ने हाल ही में ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ आवाज उठाने के चलते एलन मस्क के खिलाफ का विरोध किया था और अब वह खुद ही बाल यौन शोषण में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ऐसे में एलन मस्क की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

दरअसल, ब्रिटेन में बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ काम कर रहे ‘चाइल्ड प्रिडेटर हंटर’ (Child Predator Hunter) नामक संगठन ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। यह स्टिंग ऑपरेशन बच्चों का यौन शोषण कर रहे लोगों को पकड़ने के लिए किया गया था। इस स्टिंग को फेसबुक पर लाइव चलाया जा रहा था, यानी स्टिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी।

ब्रिटेन के पूर्व रक्षा मंत्री आईवर कैप्लिन का सच भी इसके जरिए ही सामने आया था। इसके बाद अब आईवर कैप्लिन की गिरफ्तारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इस गिरफ़्तारी पुष्टि करते हुए स्थानीय पुलिस ने कहा, “हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक फुटेज के बारे में जानकारी मिली थी, जिसमें ब्राइटन इलाके में एक व्यक्ति को एक बच्चे के साथ ऑनलाइन ‘सेक्स चैट’ में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल जांच की जा रही है।”

बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने गत सप्ताह ग्रूमिंग जिहाद को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और सांसद जेस फिलिप्स की आलोचना की थी। इसको लेकर लेबर पार्टी के पूर्व सांसद और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री रहे आईवर कैप्लिन ने एक टेलीविज़न कार्यक्रम के दौरान मस्क के आरोपों को निराधार बताते हुए आलोचना की थी। इसके बाद आईवर कैप्लिन का बयान वायरल हो रहा था।
हालांकि अब बच्चों के यौन शोषण से जुड़े मामले में आईवर कैप्लिन की गिरफ़्तारी के बाद एलन मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्लिन को ‘घिनौना आदमी’ बताया है।
Elon Musk reacts to former Labour MP Ivor Caplin’s arrest in child sting Operation 
Exit mobile version