‘महाकुंभ जाने वाले बाबा, नागा, नेताओं को मर जाना चाहिए’-कांग्रेस नेता पप्पू यादव का विवादित बयान, खड़गे फैला चुके हैं ‘हजार मौतों’ वाला झूठ

पप्पू यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे

पप्पू यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे (X-@pappuyadv )

कांग्रेस नेता महाकुंभ को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। अब पप्पू यादव ने कहा है कि कुंभ जाने वाले बाबाओं, नागा साधुओं और पैसे वालों को वहीं डूब कर मर जाना चाहिए, ताकि इनका कल्याण हो जाए और ये मोक्ष प्राप्त कर लें। पप्पू यादव ने मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को संसद में यह बयान दिया है।

कांग्रेस नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने संसद में कहा है, “मैं किसी बाबा का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कोट् करता हूं-उन्होंने कहा कि जो-जो लोग मरे हैं वो मोक्ष चले गए। इसलिए मैं चाहता हूं कि बाबा, नागा और नेता और बड़े पैसे वाले लोग जो वहां जाते हैं, उन्हें डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए, ताकि उनका कल्याण हो जाए और ये मोक्ष चले जाएं।” पप्पू यादव के इस बयान के बाद संसद में हंगामा होना शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के नेताओं ने जमकर शोर मचाते हुए इस बयान की निंदा की।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। खड़गे ने राज्यसभा में दावा किया था कि भगदड़ में हजारों लोग मारे गए हैं। हालांकि जब उनके इस दावे को लेकर सबूत मांगे गए तो खड़गे ने गोलमोल जवाब देते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की थी।

इससे पहले भी खड़गे ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। खड़गे ने कहा था, “गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? आपको खाना मिलता है क्या? मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचना चाहता हूं? अगर किसी को दुख हुआ तो माफी मांगता हूं।”

इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने तो भगदड़ के दौरान हादसे का शिकार हुए लोगों के शव गंगा में फेंक देने का दावा किया था। रामगोपाल यादव ने कहा था कि वहां हजारों लोग मारे गए हैं। कुछ लोगों को गंगा में बहा दिया गया और कुछ के शव दफना दिए गए। मृतकों की संख्या के सही आंकड़े सामने न आने पाएं, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की थी।

गौरतलब है कि इससे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ में जिन लोगों की मृत्यु हुई उन्हें मोक्ष प्राप्त हुआ है। उनके इस बयान की संतों ने जमकर आलोचना की थी।

Exit mobile version