कश्मीरी पंडितों के दर्द का मजाक उड़ाना पड़ा केजरीवाल को भारी! दिल्ली चुनाव में केजरीवाल और आप की हार पर अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने साधा निशाना

हर सवाल का जवाब यहीं होगा, हर हिसाब-किताब यहीं होगा

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल और आप की हार पर अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने साधा निशाना

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल और आप की हार पर अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने साधा निशाना

भाजपा ने दिल्ली में 27 साल का वनवास खत्म करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की और 7 सीटों पर बढ़त बनाई है, जिससे उसका कुल आंकड़ा 48 सीटों तक पहुंच गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) 20 सीटों पर सिमट गई और सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, यानी कुल 22 सीटें। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, उसे एक भी सीट नहीं मिली। नई दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों से हराकर बड़ा झटका दिया। कांग्रेस के संदीप दीक्षित की स्थिति और भी दयनीय रही, जिन्हें मात्र 4,568 वोट मिले। इसी करारी हार के बाद अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी कश्मीरी पंडितों के दर्द का मजाक उड़ाने वाली टिप्पणी को आड़े हाथों लिया है।

एक आह श्राप बन जाती है- अनुपम खेर 

दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली करारी हार के बाद बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अरविंद केजरीवाल को जमकर आड़े हाथों लिया। खेर ने अपने ट्वीट में कश्मीरी पंडितों के प्रति केजरीवाल की असंवेदनशीलता पर कटाक्ष करते हुए लिखा:

“वैसे तो किसी को भी पीड़ा पहुंचाना ठीक नहीं। लेकिन जिनके साथ गहरा अन्याय हुआ हो, उन पर हंसना, उनकी पीड़ा का मज़ाक उड़ाना और उनकी आत्मा को दुःख पहुंचाना इंसानियत की सभी हदों को पार करना है। और फिर… उस दुखी आत्मा से ना चाहते हुए भी एक ‘आह’ निकलती है, और वही आह आगे जाकर ‘श्राप’ का रूप लेती है।”

उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली विधानसभा में जब कश्मीरी पंडितों की पीड़ा पर ठहाके लगाए गए थे, तब लाखों कश्मीरी पंडितों ने खून और बेबसी के आंसू बहाए थे। आज वही ‘आह’ इस हार के रूप में सामने आई है। अनुपम खेर ने इसे ‘विधि का विधान’ बताते हुए कहा कि यह हार केजरीवाल के लिए एक सीख होनी चाहिए।

हर हिसाब ओ किताब यहीं होगा- विवेक अग्निहोत्री

फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मिली हार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कश्मीर फाइल्स पर हंसते हुए केजरीवाल की पुरानी तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया:

“हर सवाल का जवाब यहीं होगा, हर हिसाब-किताब यहीं होगा। जय हो।”

यह तस्वीर उस समय की है जब केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कश्मीर फाइल्स का मजाक उड़ाया था। अग्निहोत्री ने इस हार को जनता का हिसाब करार देते हुए केजरीवाल पर अपनी नाराजगी जताई।

पीएम मोदी को दी बधाई, अगला लक्ष्य बंगाल

विवेक अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को इस ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने ट्वीट किया:

“माननीय @narendramodi जी को #UrbanNaxals का पूर्ण विनाश करने और दिल्ली पर फतह की हार्दिक शुभकामनाएं। बहुत अरसे से मेरी दिल्ली इच्छा थी। दिल्ली @BJP4India की समस्त टीम को इस भव्य जीत पर बहुत बधाइयां। अब इसके बाद बंगाल।”

Exit mobile version