केजरीवाल के घर पहुंची ACB, कहा था – हमारे विधायकों को मिल रहे ₹15-15 करोड़ के ऑफर: दिल्ली में सियासी भूचाल

नतीजों से पहले दिल्ली के सियासी गलियारे में मचा घमासान

Delhi Election Results 2025

Delhi Election Results 2025

दिल्ली चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है, और अब 8 फरवरी 2025 को नतीजा आना है। इस चुनाव के नतीजों को लेकर ओपिनियन पोल्स में बीजेपी की बढ़त की संभावना जताई जा रही है, जिससे दिल्ली की सियासत में हलचल मची हुई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर ‘ऑपरेशन लोटस’ का गंभीर आरोप लगाकर राजनीति का पारा और चढ़ा दिया है। उनका दावा है कि बीजेपी ने उनके विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर दिए हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जहां आप समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) को शिकायत की थी। LG ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच के आदेश दिए। मीडिया सूत्रों के अनुसार, अब ACB ने कार्रवाई तेज कर दी है और केजरीवाल के घर पर भी टीम पहुंच चुकी है।

केजरीवाल का गंभीर आरोप और बीजेपी का पलटवार

गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनकी पार्टी के 16 उम्मीदवारों को मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर पार्टी बदलने का दबाव डाला है। केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, “कुछ सर्वे एजेंसियां दिखा रही हैं कि बीजेपी को 55 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। लेकिन सवाल उठता है कि अगर ऐसा है, तो हमारे 16 उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश क्यों हो रही है? पिछले दो घंटों में हमारे उम्मीदवारों को फोन कर कहा गया कि पार्टी छोड़ दो, मंत्री बना देंगे और करोड़ों रुपये देंगे। ये फर्जी सर्वे सिर्फ माहौल बनाने के लिए करवाए गए हैं, लेकिन हमारी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार नहीं टूटेगा।”

 

इस बयान के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई। बीजेपी ने पलटवार करते हुए शुक्रवार को उपराज्यपाल (LG) से मामले की जांच की मांग की। बीजेपी ने अपने बयान में कहा कि केजरीवाल के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ मतदान के बाद माहौल बिगाड़ना और बीजेपी की छवि खराब करना है।

भाजपा का LG को पत्र

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपराज्यपाल ने विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को निर्देश दिए। खबर है कि ACB की टीम अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह के आवास पर जांच के सिलसिले में पहुंच चुकी है। दूसरी ओर, आप पार्टी भी इस पूरे मामले को लेकर आक्रामक नजर आ रही है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, आप जल्द ही बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही है। चुनावी नतीजों से पहले इस घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति को पूरी तरह से गरमा दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि नतीजों के बाद यह आरोप-प्रत्यारोप किस दिशा में आगे बढ़ता है।

Exit mobile version