भारत-नेपाल की खुली सीमा से ड्रग्स की तस्करी; SSB और UP पुलिस ने सलीम को बॉर्डर से दबोचा… 10 लाख रुपए की स्मैक भी बरामद

नेपाल की खुली सीमा से ड्रग्स तस्करी करने वाले सलीम को बहराइच पुलिस ने स्मैक सहित दबोचा

तस्करी नेपाल सलीम

बहराइच पुलिस ने नेपाल से ड्रग्स तस्करी करने वाले तस्कर सलीम को नेपाल बॉर्डर से दबोचा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नशीले पदार्थों की नेपाल में तस्करी करने वाले एक इंटरनेशनल तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 35 वर्षीय तस्कर का नाम सलीम है जो नेपाल सीमा के पास भारत के रुपईडीह क्षेत्र का रहने वाला है। सलीम के पास से लगभग 10 लाख रुपए मूल्य की स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने जरूरी कानूनी कार्रवाई के बाद मंगलवार (25 फरवरी 2025) को सलीम को जेल भेज दिया है।

यह मामला बहराइच के थानाक्षेत्र रुपईडीहा का है। सोमवार को यहाँ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की खेप ले कर नेपाल में घुसने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने नेपाल सीमा पर तैनात पैरामिलिट्री बल SSB के जवानों को अपने साथ लिया और मुखबिर द्वारा बताई गई जगह की तरफ बढ़ गई। पुलिस और SSB के जवान नेपाल सीमा के पास मौजूद पेड़ों के पीछे छिप कर तस्कर का इंतज़ार करने लगे।

कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध युवक नेपाल सीमा की तरफ बढ़ता दिखा। जब सुरक्षा बलों ने उसे रोकना चाहा तो वो घबरा गया। संदिग्ध ने अपना परिचय रुपईडीहा के ही रहने वाले सलीम के तौर पर दिया। सलीम की तलाशी में उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए आँकी गई है। आखिरकार सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर NDPS एक्ट के सेक्शन 8/25 के तहत कार्रवाई की गई है।

TFI के पास FIR कॉपी मौजूद है।  आरोपित को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। नानपारा के डिप्टी एसपी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जिला पुलिस बल लगातार सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ गश्त करता है। बताते चलें कि भारत नेपाल की खुली सीमा होने की वजह से कई बार सलीम जैसे कुछ अन्य तस्कर इसका नाजायज फायदा उठा कर तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए पकड़े गए हैं।

Exit mobile version