बुधवार को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू जब पंजाब के सीएम भगवंत मान से डिबेट के लिए चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचे, तो माहौल अचानक गरमा गया। गाड़ी पार्किंग को लेकर बिट्टू की सुरक्षा टीम और चंडीगढ़ पुलिस के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि बिट्टू की सुरक्षा टीम ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। हालात ऐसे बन गए कि बिट्टू को मुख्यमंत्री से मिलने तक नहीं दिया गया और उन्हें सीएम हाउस के बाहर ही रोक दिया गया। इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, जिससे आप सरकार और भाजपा के बीच तनाव और गहराने की संभावना है।
सीएम मान छुपे हुए हैं- रवनीत बिट्टू
घटनास्थल पर रवनीत सिंह बिट्टू ने सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम मान बहस से बच रहे हैं और आम जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं रखते। बिट्टू ने तंज कसते हुए कहा, “लुधियाना यूनिवर्सिटी में इन्होंने खाली कुर्सियां लगवाईं और अब यह मजाक बना रहे हैं कि कोई उनसे बहस नहीं कर सकता। लेकिन आज जब मैं खुद उनके घर के बाहर बहस के लिए खड़ा हूं, तो वे नजर ही नहीं आ रहे।”
केंद्रीय रेलवे एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की सुरक्षा टीम और पंजाब पुलिस के बीच झड़प।
CM भगवंत मान के घर के बाहर उनसे मिलने पहुँचे थे @RavneetBittu, लेकिन उन्हें भीतर नहीं घुसने दिया गया।
| #Punjab | #RavneetBittu | #BhagwantMann | #PunjabPolice | pic.twitter.com/1PoLrE6CsO
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) February 19, 2025
बिट्टू ने दावा किया कि वह पिछले 15 दिनों से मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांग रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने भगवंत मान सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध लेने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली चुनाव और कपूरथला हाउस में हुई घटनाओं के बाद आम आदमी पार्टी बौखलाई हुई है।
“मेरे परिवार को निशाना बनाया गया, मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए गए। एससी/एसटी मामलों का इस्तेमाल कर समाज में फूट डालने की साजिश रची गई। मैं बार-बार सीएम से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो मैंने खुद उनसे मिलने के लिए सीएम आवास पर आकर बात करने का फैसला किया,” बिट्टू ने कहा।
पंजाब सरकार पर असली नियंत्रण कहां है– चंडीगढ़ में या दिल्ली में
रवनीत बिट्टू ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “अब पंजाब में फैसले मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि दिल्ली के नेता ले रहे हैं।” उन्होंने मनीष सिसोदिया के हालिया दौरों पर तंज कसते हुए कहा, “सिसोदिया जीरकपुर से पंजाब में दाखिल हुए, रास्ते में स्कूलों का निरीक्षण करते हुए गुरदासपुर पहुंचे। दिल्ली के नेता अब यहां आकर हर विभाग को अपने हाथ में ले रहे हैं, और सीएम खामोश बैठे हैं।”
बिट्टू ने भगवंत मान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “सीएम सिर्फ कैमरों के सामने चुटकुले सुना सकते हैं, लेकिन जब किसी से आमने-सामने बात करने की बारी आती है, तो उनके पास कहने को कुछ नहीं होता।” उन्होंने आगे कहा, “पंजाब की जनता ने मुख्यमंत्री को इसलिए नहीं चुना था कि वो दिल्ली के आदेशों पर चलें। राज्य को खुद अपने फैसले लेने चाहिए, न कि बाहर के नेताओं के इशारे पर।”
बिट्टू के इस बयान से आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक दबाव बढ़ सकता है। उनका यह सवाल कि “पंजाब सरकार पर असली नियंत्रण कहां है – चंडीगढ़ में या दिल्ली में?” अब एक नई बहस को जन्म दे रहा है।