दिल्ली चुनाव: सीलमपुर में हंगामा, बुर्का पहनकर आईं महिलाओं पर फर्जी वोट डालने का आरोप

सीलमपुर विधानसभा सीट पर 55 फीसदी से ज़्यादा मुस्लिम मतदाता हैं, पहले यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी लेकिन पिछले 2 चुनावों में 'आप' ने यहां पर जीत दर्ज की है

पुलिस ने हंगामे के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया है

पुलिस ने हंगामे के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया है

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार (5 फरवरी) को जारी मतदान के बीच सीलमपुर में जमकर बवाल हो गया है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) पर विधानसभा चुनाव में फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया है। सीलमपुर में एक बूथ पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और दोनों तरफ से नारेबाज़ी की गई है जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया है। बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि ‘आप’ ने बाहर से महिलाओं को बुलाकर फर्ज़ी वोट डलवाए हैं। साथ ही, बूथ पर वोट डालने पहुंचीं कुछ महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके हैं।

बीजेपी ने ‘आप’ पर लगाए क्या आरोप?

दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर हुए हंगामे के बीच ‘आप’ पर बीजेपी की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि मास्क और बुर्का पहने हुए बहुत सारी महिलाओं को ‘आप’ द्वारा बुलाया गया था और उसने फर्जी वोटिंग करवाई गई है। बीजेपी ने कहा कि हर स्कूल में ‘आप’ द्वारा 200-300 आदमी छोड़ दिए हैं जो बिल्कुल गलत तरीका है। बीजेपी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जानबूझकर चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है, “अपनी हार से बौखलाए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी अब फर्जी मतदान कराने पर उतर आए हैं।” उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि AAP के हथकंडों से सावधान रहें और भारी से भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग करें।” सीलमपुर विधानसभा सीट पर 55 फीसदी से ज़्यादा मुस्लिम मतदाता हैं और पहले यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी लेकिन पिछले 2 चुनावों में ‘आप’ ने यहां पर जीत दर्ज की है

‘आप’ ने बीजेपी पर लगाए आरोप

वही, आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी और पुलिस पर कई जगहों पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। ग्रेटर कैलाश सीट से ‘आप’ के प्रत्याशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही है। वहीं, ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पैसे बांटकर लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी के तरफ से मतदाताओं को 2000-3000 रुपए दिए गए हैं। दिल्ली में दोनों तरफ से आरोपों के बीच मतदान जारी है और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ समेत कई हस्तियों ने वोट डालना है।

Exit mobile version