दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाएं अब आखिरी पड़ाव तक आ पहुंची हैं, बुधवार (19 फरवरी) शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाना है। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे और इनमें बीजेपी ने बंपर बहुमत हासिल किया था जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री के लिए संभावित उम्मीदवारों के तौर पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, समेत कई नामों का ज़िक्र किया जा रहा है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रवेश वर्मा ने RSS के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है। TFI ने इस दावे का फैक्ट चेक किया है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
‘द न्यू इंडियन’ समाचार पोर्टल पर ‘दिल्ली सीएम की चर्चाओं के बीच, प्रवेश ने RSS के शीर्ष नेतृत्व सोनी, अरुण और जतिन से मुलाकात की‘ शीर्षक के साथ एक रिपोर्ट पब्लिश की गई है। 18 फरवरी की इस रिपोर्ट में दावा किया है कि प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व से केशव कुंज स्थित RSS कार्यालय में ‘बंद कमरे’ में मुलाकात की है। रिपोर्ट में कहा गया कि RSS के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी के साथ उनकी बैठक को इस बात के सबूत के तौर पर देखा जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल उम्मीदवार के रूप में उभरने की दिशा में हैं।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने भी प्रवेश वर्मा से केशव कुंज में मुलाकात की है। वहीं, रिपोर्ट में जतिन कुमार को लेकर कहा गया है कि वे प्रवेश वर्मा को पसंद करते हैं लेकिन उन्हें दिल्ली का नेतृत्व सौंपने के बारे में अनिच्छुक हैं। रिपोर्ट में इन बैठकों को RSS का विश्वास हासिल करने के लिए प्रवेश वर्मा द्वारा उठाए गए अंतिम कदम के रूप में देखा गया है।
दावे में कितना दम?
TFI ने इस दावे की पड़ताल के लिए RSS के सूत्रों के साथ बातचीत की है। TFI के साथ बातचीत में RSS के सूत्रों ने प्रवेश वर्मा के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक होने से इनकार किया है। RSS के सूत्रों का कहना है कि संघ कार्यालय में मुलाकात के लिए कोई नहीं आया है और ना ही संघ के अधिकारियों द्वारा इस तरह का कोई संपर्क किया गया है। इस खबर का RSS सूत्रों द्वारा पूरी तरह खंडन किया गया है। RSS ने उन सभी अटकलों को समाप्त करने की कोशिश की है, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि प्रवेश वर्मा ने संघ के शीर्ष पदाधिकारियों से मुलाकात कर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन मांगा था या संघ ने उन्हें अपनी पसंद का उम्मीदवार बताया था।