Delhi Election Result: रुझानों में BJP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, पूर्व CM केजरीवाल और CM आतिशी पीछे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के 5 फरवरी को हुई मतदान के बाद शनिवार (8 फरवरी) को मतगणना जारी (Delhi Election Result) है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और पार्टी 27 साल बाद एक बार फिर में वापसी करती हुई नज़र आ रही है।

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं AAP 24 सीटों पर आगे चल रही है। नई दिल्ली सीट से AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं जबकि कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे चल रहे हैं।

चुनावों के रुझानों में बीजेपी के प्रदर्शन से गदगद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने विकास का रास्ता चुना है और परिणाम हमारे पक्ष में होगा। इससे पहले 5 फरवरी को 70 सीटों पर करीब 60% मतदान हुआ था और ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सत्ता मे वापसी का दावा किया गया था

दिल्ली चुनाव के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने तंज कसा है। उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट कर लिखा है, “और लड़ो आपस में।”

— यह खबर अपडेट की जा रही है

Exit mobile version