दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिमाण आ रहे हैं और शुरुआती रुझानों के बाद बीजेपी गदगद है। रुझानों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और पार्टी 27 वर्षों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करती दिख रही है। इस चुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया है और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत AAP के कई दिग्गज अपना चुनाव हार गए हैं। जानते हैं कि दिल्ली की VIP सीटों पर कैसा है किस पार्टी का हाल…
-
नई दिल्ली
यह सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट थी जहां आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सामने भाजपा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) पर दांव लगाया था। वहीं, इन दोनों को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) को मैदान में उतारा था। इस सीट पर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों से हरा दिया है।
-
कालकाजी
इस सीट पर दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) AAP से उम्मीदवार थी और बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर कांग्रेस की और से अलका लांबा (Alka Lamba) चुनावी मैदान में थी। आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों से हरा दिया है।
-
जंगपुरा
जंगपुरा विधानसभा सीट से केजरीवाल की सरकार में उप-मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री रहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को AAP ने उम्मीदवार बनाया था। सिसोदिया के लिए AAP ने अपने दो बार के विधायक प्रवीण कुमार का जंगपुरा से टिकट काटा था। वहीं, बीजेपी ने पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह पर दांव पर लगाया था और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा था। इस सीट पर तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को 675 वोटों से हरा दिया है।
-
पटपड़गंज
पटपड़गंज सीट पर 2013 से दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधायक रहे थे लेकिन इस बार उनकी जगह वायरल शिक्षक अवध ओझा को इस सीट पर AAP ने उम्मीदवार ने बनाया है। ओझा के सामने बीजेपी ने रविंद्र सिंह नेगी को चुनावी मैदान में उतारा था और कांग्रेस ने पूर्व विधायक अनिल चौधरी को टिकट दिया था। बीजेपी के रविंद्र नेगी ने AAP के अवध ओझा को 28,072 वोटों से हराया है।
-
करावल नगर
करावल नगर सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर उनकी जगह कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा था। AAP के चर्चित नेता रहे कपिल मिश्रा ने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। कपिल मिश्रा के सामने AAP ने मनोज त्यागी को टिकट दिया था जबकि कांग्रेस ने पीके मिश्रा पर दांव लगाया था। कपिल मिश्रा ने इस सीट से 23,355 वोटों से जीत दर्ज की है।
-
ग्रेटर कैलाश
दक्षिण दिल्ली की ग्रेटर कैलाश से AAP के चर्चित मंत्री सौरभ भारद्वाज पार्टी के उम्मीदवार थे। केजरीवाल और सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद सौरभ, आतिशी की सरकार में नंबर दो की स्थिति पर थे। इस सीट पर बीजेपी ने शिखा रॉय को टिकट दिया था और कांग्रेस की तरफ से गर्वित सिंघवी को उम्मीदवार बनाया गया था। शिखा रॉय ने सौरभ भारद्वाज 3,188 वोटों से हरा दिया है।
-
बिजवासन
बिजवासन विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कैलाश गहलोत को टिकट दिया था। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP सरकार में लंबे समय तक परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से कुछ ही समय पहले ही बीजेपी का दामन थामा था। वहीं, इस सीट से AAP ने सुरेंद्र भारद्वाज और कांग्रेस ने देविंदर सेहरावत को मैदान में उतारा है। बीजेपी के कैलाश गहलोत ने करीब 11,276 वोटों जीत दर्ज की है।
-
रोहिणी
रोहिणी सीट से दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था। वह इस सीट से ही लगातार दो बार विधायक चुने गए थे और उनका मुकाबला AAP के निगम पार्षद प्रदीप मित्तल से था। इस सीट पर कांग्रेस से सुमेश गुप्ता मैदान में थे और उन्होंने भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ा था। बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने प्रदीप मित्तल को 37,816 वोटों से हरा दिया है।
-
बाबरपुर
बाबरपुर विधानसभा सीट पर AAP ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को उम्मीदवार बनाया था। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अक्सर गोपाल राय चर्चा में रहते थे। इस सीट पर बीजेपी से अनिल वशिष्ठ और कांग्रेस की टिकट पर हाजी मोहम्मद इशराक खान मैदान में थे। इस सीट पर गोपाल राय ने 18,994 वोटों से जीत दर्ज की है।
-
गांधी नगर
गांधी नगर विधानसभा सीट पर कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अरविंद सिंह लवली को बीजेपी ने टिकट दिया था। लवली कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री भी रहे थे और 2024 में बीजेपी में शामिल हुए थे। इस सीट पर AAP ने नवीन चौधरी जबकि कांग्रेस ने कमल अरोड़ा को उम्मदीवार बनाया था। इस सीट पर बीजेपी के अरविंद सिंह लवली ने 12,748 वोटों से जीत दर्ज कर ली है।