दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है और शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान हुआ है। एग्ज़िट पोल के अनुमानों में बीजेपी करीब 25 वर्षों बाद सत्ता में वापसी करती नज़र आ रही है। अधिकतर एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत का आंकड़ा मिलता नज़र आ रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की सीटें घटकर 2020 के मुकाबले आधी रहने का अनुमान लगाया गया है और कांग्रेस को 1-3 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान हुआ है। 70 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 36 सीटों की ज़रूरत है और चुनाव के नतीजे आगामी 8 फरवरी को आएंगे।
क्या बता रहे हैं एग्ज़िट पोल्स?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के विभिन्न एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत दिया गया है। मैट्रिज के सर्वे में आम आदमी पार्टी (AAP) को 32-37 सीटें, भाजपा+ को 35-40 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है। पीपुल्स इनसाइट सर्वे ने AAP को 25-29 सीटें, भाजपा+ को 40-44 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी है। पीपुल्स पल्स के मुताबिक, AAP को सिर्फ 10-19 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा+ को 51-60 सीटें मिलने की संभावना है और कांग्रेस कोई भी सीट जीतने नहीं जा रही है।
जेवीसी पोल्स ने AAP को 22-31, भाजपा+ को 39-45 और कांग्रेस को 0-2 सीटें दी हैं। P MARQ सर्वे में AAP को 21-31, भाजपा+ को 39-49 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है। चाणक्य स्ट्रेटजीज ने AAP को 25-28, भाजपा+ को 39-44 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने की संभावना जताई है।
पोल डायरी सर्वे में AAP को 18-25, भाजपा+ को 42-50 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, डीवी रिसर्च ने AAP को 26-34, भाजपा+ को 36-44 और कांग्रेस को 0 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
वहीं, 2 सर्वे में AAP की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। वीप्रिसाइड सर्वे ने AAP को 46-52 सीटें, भाजपा+ को 18-23 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी है। माइंड ब्रिंक के सर्वे में AAP को 44-49 सीटें, बीजेपी को 21-25 सीटें और 0-1 सीट मिलने का अनुमान है। इन 10 सर्वे के औसत की बात करें तो AAP को 30, बीजेपी+ को 39 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है।
एग्ज़िट पोल से इतर सट्टा बाजार में भी दिल्ली चुनाव में AAP की सीटें घटने का अनुमान लगाया गया था। सट्टा बाज़ार में AAP की सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया था। राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने AAP के 38-40, भाजपा के 30-32 और कांग्रेस के 0-1 सीट जीतने का अनुमान जताया है। पिछले दो चुनावों के एग्ज़िट पोल्स की बात करें तो अधिकतर पोल्स में AAP की सरकार बनती हुई नज़र आई थी और चुनाव के नतीजों में भी ऐसा ही हुआ था।