No Laughter Challenge: पाकिस्तानी टीम की भारत से एक और शिकस्त पर अवाम के फनी रिएक्शंस; पढ़ें कैसे अवाम ने खुद की टीम को ही कर दिया ‘Roast’!

कभी टीवी फूटता है, कभी दीवारें सुनती हैं, और अब पासपोर्ट की बारी आ गई

Pakistanis' funny reactions after losing in Ind vs Pak match

Pakistanis' funny reactions after losing in Ind vs Pak match

अब देखिए, मैदान में उतरने का रिवाज है कि या तो WIN मिलता है या फिर LAN (Learn)। लेकिन पाकिस्तान टीम(Pakistan) ने तो इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा LAN लिया कि चौथे ही दिन(IND Vs Pak) स्टेडियम छोड़कर डगआउट में बैठ गए! अब क्रिकेट खेलना और LAN लेना साथ-साथ थोड़ी मुश्किल हो गया था, तो सोचा होगा— “चलो, अब डगआउट में बैठकर आराम से LAN करेंगे!”

आपको ये सुनकर हैरानी जरूर हुई होगी कि होस्ट टीम खुद इतनी जल्दी टूर्नामेंट(Champions Trophy) से बाहर कैसे हो गई? लेकिन हमें और पाकिस्तानी अवाम को पूरा भरोसा था— “बॉब्जी कर लेगा… किंग को खिलाओ, किंग कर लेगा…” और हुआ भी वही! बस फर्क ये रहा कि किंग के बल्ले से रन कम और पाकिस्तानी फैंस के मोबाइल से मीम्स ज्यादा निकले! और कप्तान साहब? “कप्ताना मेरी जाना” ने ऐसी मिसाल पेश की कि विरोधी टीमों ने दुआ मांगनी शुरू कर दी— “हे भगवान, मेरे कप्ताना को लन की ऐसी ललक मत देना। ”

लेकिन असली मजा तो सोशल मीडिया पर आया, जहां पाकिस्तानी अवाम ने को ऐसा सदमा लगा जिससे उन्होंने अपनी ही टीम की ऐसी कचूमर निकाल दी कि लगता है की दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहे पाकिस्तानी हुकूमत को पहले से अधिक लोन के लिए हाथ पसार के कॉउन्सिलिंग के लिए भी बजट में प्रावधान करना होगा ! तो आइये आपके साथ शेयर करते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स ..

Tweet 1. अल्लाह हमें ऐसी औलादें दें जिसको क्रिकेट में इंटरेस्ट न हो…

रविवार को इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने एक बार फिर हार का ऐसा धांसू प्रदर्शन दिया कि सोशल मीडिया पर मीम्स और रोस्ट की सुनामी आ गई! लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट ये है कि टीवी फोड़ने के साथ-साथ पाकिस्तानी अवाम ने सोशल मीडिया पर भी अपनी ही टीम का ऐसा कचूमर निकाला कि खुद प्लेयर्स भी सोच रहे होंगे— “अगली बार हारने के बाद फोन स्विच ऑफ कर देना चाहिए!”

Pakistani Fans Reactions After Ind Vs Pak

अब हार का सिलसिला इतना खानदानी हो गया है कि एक फैन ने तो तंग आकर ट्वीट कर दिया— “Allah taala hum sab ko naik, sualeh, sehatmand aur cricket mai un-interested aulaadain ataa farmaye takay ye generational trauma issi generation ke sath khatam hojaye!”

मतलब अब फैंस औलाद भी ऐसी मांग रहे हैं, जो क्रिकेट से कोसों दूर भागे—कहीं ये “हार का खानदानी रोग” आने वाली नस्लों में न फैल जाए! वैसे सही भी है, जब टीम का हाल ऐसा हो कि हर टूर्नामेंट में हारने के लिए ही उतरती हो, तो अगली पीढ़ी को इस सदमे से बचाना तो बनता है!

Tweet 2: उल्लू के पट्ठों… चूड़ियां पहन कर घर में बैठ जाओ!

जिस टूर्नामेंट को खुद होस्ट कर रहे थे, उसमें महज 4 दिन में बाहर होने के बाद पाकिस्तानी अवाम का गुस्सा इस कदर फूटा कि सोशल मीडिया पर टीम का ऐसा ग्रिल्ड कबाब बना कि प्लेयर्स दोबारा फोन उठाने से पहले भी सोचेंगे! एक फैन ने तो हद ही कर दी और ट्वीट कर दिया—”Lantiyon, kanjron, beghairato, ullo ke pathon! 29 saal baad koi ICC event host karne ka moka mila aur tum logon ne 4 din mein hi hag diya! Cover drive andar lelo, ‘They cannot play him’ ki bati bana lo, Superman kaptan ki puja karo, aur Naseem pookie ko churiyan pehna kar ghar mein bitha lo!”

Pakistani Fans Reactions After IndVSPak

मतलब इज्जत का जनाजा इस ठाठ से निकला कि फैन सीधा फैशन एडवाइजर बन गया—बल्ला छोड़कर चूड़ियां पहनने की सलाह दे दी! और उस “They cannot play him” वाले स्लोगन का ऐसा भूत सवार हुआ कि अब लगता है फैंस पोस्टर नहीं, उसी स्लोगन की माला बनाकर टीम को पहनाएंगे! और कप्तान साहब? उनका तो हाल ऐसा है कि अब उन्हें सुपरमैन के केप के बजाय सोशल मीडिया के मीम्स से बचने के लिए ओवरसाइज्ड चादर ओढ़नी पड़ेगी!

Tweet 3: मैं खुद की टीम को उड़ा देता!

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जब भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से इनकार किया था, तब पाकिस्तानी अवाम का वही पुराना “अगर आप नहीं आएंगे, तो हम भी भारत नहीं आएंगे!” वाला रोना-धोना चालू था. लेकिन अब भारत से मिली तगड़ी हार के बाद वही अवाम भारत के फैसले को सही ठहराते हुए बोल रही है—“अच्छा हुआ इंडिया नहीं आया, कम से कम घर में घुसकर तो नहीं मारा!” हालांकि, इतिहास गवाह है कि भारत वो भी कर चुका है…

Pakistani Fans Reactions After Ind Vs Pak

हार के इस सदमे में एक कट्टर पाकिस्तानी जो क्रिकेट फैन भी है का ने बौखलाहट में लिखा कि —“Shukar hai Dubai mai match hai, yahan hota tou India ki team tou safe thi, mai apni team ko urra deta!” 💥🤣 मतलब हार इतनी बुरी लगी कि बेचारे ने टीम इंडिया नहीं, बल्कि अपनी ही टीम को उड़ाने का मन बना लिया! और मजाक-मजाक में एक फैन ने तो ये तक लिख दिया—“इमरान खान को छोड़ दो और इन खिलाड़ियों को ही गिरफ्तार कर लो!” अब, मामला क्रिकेट से निकलकर सीधा “Expectation Fraud” के केस में चला गया है!

Tweet 4: फाड़ा पासपोर्ट और दी गालियां!

कभी टीवी फूटता है, कभी दीवारें सुनती हैं, और अब पासपोर्ट की बारी आ गई! इंडिया के हाथों मिली ट्रेडिशनल हार ने इस बार पाकिस्तानी फैंस का इतना दिल तोड़ा कि एक जनाब ने तो गुस्से में अपना पासपोर्ट ही फाड़ डाला! अब चूंकि मैच दुबई में हुआ था, तो शायद ये फैन टीम को सपोर्ट करने खुद वहां गया होगा, लेकिन हार के बाद ऐसी बेइज्जती महसूस हुई कि बंदा सोच बैठा—“अब इस पासपोर्ट का क्या काम जब हर बार इंडिया से हारकर ही लौटना है!”

और कहानी यहीं खत्म नहीं होती—पासपोर्ट फाड़ने के बाद साहब ने बाकि पाकिस्तानियों के लिए ऐसी “फातिहा” पढ़ी (यहां फातिहा का मतलब गालियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से है), जिसे सुनकर अगर पाकिस्तानी टीम ने सुना होता, तो अगली फ्लाइट से पाकिस्तान छोड़कर कहीं और बस जाती! अब बेचारे फैन का दिल इतना टूटा कि वतन वापसी के नाम पर भी दिल दहल गया होगा—शायद सोच रहा हो कि एयरपोर्ट पर कोई पूछ ले “Match kaisa gaya?” तो वहीं खड़े-खड़े बोर्डिंग पास ही खा जाए! 🤣

Tweet 5: पाकिस्तान में लगे “इंडिया जिंदाबाद” के नारे!

इंडिया के हाथों मिली क्लासिक हार के बाद पाकिस्तानियों का दिल इतना टूटा कि अब मैदान में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सड़कों पर भी “इंडिया जिंदाबाद” के नारे गूंजने लगे! मैच के बाद अवाम से बाइट लेने पहुंची रिपोर्टर को भी शायद अंदाजा नहीं था कि लाइव टीवी पर ही लोग अपनी टीम को “विदाई संदेश” देने लगेंगे। एक फैन ने कैमरे के सामने दिल खोलकर कहा—“इंडिया जिंदाबाद… विराट कोहली जिंदाबाद!” और जब इतने से दिल का गुबार नहीं निकला तो दूसरे साहब ने ऐसी पेशकश रख दी कि PCB वाले अब तक सदमे में होंगे—

“पाकिस्तान की पूरी 15 प्लेयर्स की टीम मेरी तरफ से गिफ्ट है… और इस परफॉर्मेंस के बदले मैं उन्हें चूड़ियां गिफ्ट करूंगा!” अब सोचिए, बंदा खिलाड़ियों को मोटिवेट करने नहीं बल्कि “टाइम से घर बैठने का सामान” देने की बात कर रहा है! शायद कहना चाहता था—“अब क्रिकेट छोड़ो और घर में आराम करो—अगली हार के लिए एनर्जी बचाओ!”

Tweet 6: हार का सदमा ऐसा कि फैन ने ही ले लिया संन्यास!

अब तक तो खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की खबरें सुनते आए थे, लेकिन इस बार पाकिस्तान की “ऐतिहासिक परफॉर्मेंस” ने ऐसा करिश्मा दिखाया कि खुद फैन ने ही क्रिकेट फैन होने से संन्यास ले लिया! वायरल वीडियो में जनाब ने कैमरे के सामने पाकिस्तान की टी-शर्ट उतारकर ऐसा “विदाई भाषण” दिया कि खुद बाबर आजम भी सुन लेते तो बल्ला छोड़कर स्पीच देने लगते!

बंदा बोला—“हम इतनी उम्मीदें लेकर आए थे! टिकट बुक करने में एक बार मेरे साथ सकाम भी हुआ, लेकिन फिर भी मैंने दोबारा टिकट करवाई… पर अब लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट में टीम ने वही “क्लासिक हार” दी, तो अब इस दुख को और नहीं झेल सकते!” लग रहा था जैसे फैन ने क्रिकेट से नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से “जनम जनम का नाता तोड़ लिया हो!”

एक सलाह

खैर, इन ट्वीट्स को पढ़कर तो यही लग रहा है कि “गरीबी में आंटा गीला” वाली कहावत अब पाकिस्तान का नेशनल स्लोगन घोषित कर देना चाहिए! बेचारों ने जैसे-तैसे बजट जोड़-जाड़कर ये टूर्नामेंट होस्ट किया—ऊपर से उम्मीद भी लगाए बैठे थे कि इस बार “किस्मत चमक जाएगी”, लेकिन नतीजा वही पुराना—चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात!

अब सोशल मीडिया पर अपने ही फैंस का गुस्सा देखकर लगता है कि पाकिस्तान को अगले बजट में क्रिकेट टीम के लिए नए कोच के साथ-साथ अवाम के लिए भी “मेंटल हेल्थ काउंसलर” का खर्चा जोड़ना पड़ेगा। क्योंकि जितनी जल्दी इनकी टीम ट्रॉफी से बाहर होती है, उतनी ही तेजी से इनके फैंस “धैर्य” और “विश्वास” खो देते हैं। अगली हार के बाद तो शायद एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के लिए “Free Therapy Sessions” का स्टॉल भी लगाना पड़े!

वैसे एक बात तो तय है—जब तक पाकिस्तान की टीम ये लन(learn) वाला सिलसिला जारी रखेगी, तब तक सोशल मीडिया पर फैंस के ये “मुफ्त के रोस्ट” बंद नहीं होने वाले!

Exit mobile version