‘मां-बाप के S*X’ के सवाल पर बुरे फंसे समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया, मुंबई में शिकायत दर्ज; फडणवीस बोले- कार्रवाई होगी

शिकायत में अपूर्वा मुखीजा और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के आयोजकों का भी नाम है

रणवीर इलाहाबादिया (बाएं) और समय रैना (दाएं) (चित्र: Instagram/beerbiceps)

रणवीर इलाहाबादिया (बाएं) और समय रैना (दाएं) (चित्र: Instagram/beerbiceps)

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अपमानजक टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। रणवीर ने शो में कंटेस्टेंट से मां-बाप के सेक्स को लेकर सवाल पूछा था। इस शो में समय रैना और बीयर बाइसेप्स नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाला रणवीर इलाहाबादिया के अलावा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा बतौर जज शामिल हुए थे। इस शिकायत में अपूर्वा मुखीजा और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों का भी नाम है। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

शिकायत में क्या कहा गया है?

शो में अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे जिसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर, राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता वकील आशीष राय का कहना है कि  इस शो में ऐसी बातें कही जाती हैं जिससे एक सामान्य आदमी नहीं सुन सकता है और इसमें परिवार को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। राय ने कहा कि इस चैनल को चलाने वाले लोग फेमस हैं लेकिन इनका उद्देश्य ज़्यादा पैसा कमाना नज़र आ रहा था।

इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस भी एक्शन में आ गई है और पुलिस की एक टीम खार के उस स्टूडियो में पहुंची है जहां पर इस शो का शूट हुआ था।

फडणवीस ने लिया संज्ञान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। फडणवीस ने कहा, “मुझे इसकी जानकारी मिली है। बहुत भद्दे तरीके से कुछ चीज़ों को कहा गया है जो बिल्कुल गलत है। बोलने की आज़ादी सभी को है लेकिन हमारी आज़ादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आज़ादी का हनन करते हैं।” उन्होंने कहा, “यह ठीक नहीं है। अभिव्यक्ति की भी मर्यादाएं हैं, हमारे समाज में हमने अश्लीलता के कुछ नियम बनाए हैं और अगर उनको कोई पार करता है तो यह बहुत गलत बात है। अगर ऐसी कोई बात होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

क्या है पूरा विवाद?

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के सेक्स को लेकर सवाल पूछा, जिसका लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। रणवीर की बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इस वीडियो में रणवीर पूछता है, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करोगे?” इस सवाल शो में जज बने बैठे यूट्यूबर हंसने लगते हैं। इससे रणवीर इलाहाबादिया का हौसला और अधिक बढ़ जाता है। इसके बाद वह आगे पूछता है, “या फिर आप मां-बाप के साथ सेक्स में एक बार शामिल होने के बाद, इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?” यह वीडियो सामने आने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर इस शो को बंद कराने और रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version