वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नया इतिहास रचते हुए लगातार आठवीं बार बजट(Budget 2025) पेश किया, जो किसी भी अन्य वित्त मंत्री से ज्यादा बैक-टू-बैक बजट पेश करने का रिकॉर्ड है। मोदी सरकार 3.0 का यह पहला पूर्णकालिक बजट है, जो देश की आर्थिक दिशा को मजबूत करने के साथ ही मध्यम वर्ग, किसानों और उद्योगों को राहत देने पर केंद्रित है। इस बजट में करदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है—अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख रुपये तक की कर छूट दी गई है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह निश्चित रूप से एक राहतभरा कदम है।
इसके अलावा, बजट में औद्योगिक और तकनीकी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भी कई अहम घोषणाएं की गई हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल, मोबाइल फोन, एलसीडी और कैंसर की 36 दवाइयां अब सस्ती होंगी, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार ने उत्पादन, आपूर्ति श्रृंखला और प्रोसेसिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है। वहीं, स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए उनकी वित्तीय सीमा बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है। किसानों के लिए भी यह बजट बेहद फायदेमंद साबित होगा—किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये कर दी गई है और सस्ते ब्याज दर पर कर्ज मिलने का रास्ता खुला है। कपास उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए एक नया ‘कॉटन प्रोडक्शन मिशन’ भी लॉन्च किया गया है।
इस बजट ने देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है, जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। लेकिन विपक्ष के कुछ नेता इसे पचाने में नाकाम दिख रहे हैं और इसे चुनावी स्टंट करार देने में जुटे हैं।
140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की सराहना करते हुए इसे(Budget 2025) देश के हर नागरिक के सपनों को साकार करने वाला बताया। उन्होंने कहा, “आज भारत की विकास यात्रा का एक अहम पड़ाव है। यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोले गए हैं, जो देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में आगे ले जाने में मदद करेंगे। यह बजट बचत को बढ़ावा देगा, निवेश को प्रोत्साहित करेगा और आर्थिक विकास को नई रफ्तार देगा। मैं इस संतुलित और दूरदर्शी बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई देता हूं।”
The #ViksitBharatBudget2025 reflects our Government’s commitment to fulfilling the aspirations of 140 crore Indians. https://t.co/Sg67pqYZPM
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2025
भारत निर्माण का ब्लूप्रिंट- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट 2025(Budget 2025) की सराहना करते हुए इसे विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शी नीति का ब्लूप्रिंट बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस समावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए बधाई दी।
बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।
किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के…
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2025
उन्होंने कहा, “यह बजट किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग, महिलाओं और बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार और निवेश तक हर क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जाने वाला मजबूत रोडमैप है।”
मुझे दुःख है ये नहीं किया गया- अरविन्द केजरीवाल
एक ओर जहां कुछ अर्थशास्त्रियों ने इस बजट को दिल्ली चुनाव के संदर्भ में मिडल क्लास के लिए राहत देने वाला बताया है, वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बजट पर नाखुशी जताई है।
देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएँगे। इस से बचने वाले पैसे से
1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2025
केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा कुछ अमीर अरबपतियों के कर्ज माफ़ करने में चला जाता है। मैंने यह अनुरोध किया था कि इस बजट में यह ऐलान किया जाए कि आगे से किसी भी अरबपति के कर्ज माफ़ नहीं किए जाएंगे। बचाए गए पैसों से हमें ये कदम उठाने चाहिए थे:
- मिडल क्लास के होम और व्हीकल लोन में राहत दी जाए, और किसानों के कर्ज माफ़ किए जाएं।
- इनकम टैक्स और GST की दरें आधी की जाएं।
मुझे दुख है कि इनमें से कोई कदम नहीं उठाया गया।”
पूरा बजट पटरी से उतरा – जयराम रमेश
वित्त मंत्री ने 4 इंजनों की बात की: कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात। इतने सारे इंजन कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 1, 2025
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बजट(Budget 2025) पर तंज कसते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने इसमें 4 इंजनों का जिक्र किया—कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात। लेकिन इतने सारे इंजन जोड़ने के चक्कर में पूरा बजट पटरी से उतर गया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह भारत सरकार का बजट कम, बिहार सरकार का बजट ज्यादा लगता है। कांग्रेस ने बिहार को मिली घोषणाओं पर भी सवाल उठाया और पूछा कि आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों की अनदेखी क्यों की गई। जयराम रमेश ने कहा कि यह बजट एक चुनावी जुमला से ज्यादा कुछ नहीं है।