अतुल सुभाष जैसा सुसाइड! गले में फंदा डाल, रोते हुए बनाया Video-पत्नी पर लगाए अफेयर समेत गंभीर आरोप, पत्नी बोली -शराब पी करता था मारपीट

मानव शर्मा आत्महत्या video

मानव शर्मा और निकिता शर्मा (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब)

उत्तर प्रदेश के आगरा में अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। यहां TCS में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले मानव शर्मा नामक युवक ने वीडियो बनाकर पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए और फिर आत्महत्या कर ली। मानव शर्मा ने आत्महत्या से पहले 6: 56 सेकंड का एक Video बनाया है। इसमें वह गले में फंदा डाले नजर आ रहा है। वीडियो में उसने पत्नी के किसी और के साथ संबंध होने की बात कही है। साथ ही कहा कि मर्दों के बारे में भी कोई तो बात करे। बेचारे मर्द बहुत अकेले हैं। वहीं मानव की पत्नी निकिता ने मानव के आरोपों को शादी से पहले का बताया है। साथ ही उस पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

वीडियो में क्या है?:

आत्महत्या से पहले बनाए Video में मानव शर्मा ने कहा है, “कानून पुरुषों को सुरक्षित रखने के लिए होना चाहिए नहीं तो ऐसा समय आएगा कि कोई आदमी बचेगा नहीं जिस पर इल्जाम लगा सको। मैं अपना बताता हूं मेरा सभी की तरह ही है। मेरी पत्नी का पता चला कि किसी के साथ संबंध है। लेकिन कोई बात नहीं। मुझे जाने से कोई दिक्कत नहीं है। मैं तो जाना चाहता हूं। मर्दों का सोचो। मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं।”

इसके बाद मानव वीडियो में रोता हुआ नजर आया। फिर आगे उसने कहा, “पापा सॉरी, मम्मी सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। अच्छा में समझ रहा हूं कि कैसे मरते हैं। लेकिन तब तक फिर गुजारिश करूंगा कि अपनी जिंदगी में शामिल मर्दों के बारे में सोचो। मैं हमेशा सब छोड़ने वालों में से रहा। मैंने पहले भी सुसाइड की कोशिश की है कई बार।” इसके बाद उसने अपनी कलाई पर लगे कट के निशान भी दिखाए।

मानव और निकिता की शादी की तस्वीर, 30 जनवरी, 2024 को दोनों की शादी हुई थी

वीडियो में आगे मानव ने कहा, “मुझे छोड़ो बस आप सभी लोग अपना ध्यान रखो। चलो ठीक है पीस आउट। तुम्हारा लॉ एंड ऑर्डर ढंग से करो अगर करना है लेकिन नहीं तो फिर ठीक है जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है।” वीडियो के अंत में उसने कहा, “मैं इतना कहना चाहता हूं कि मेरे मां-बाप को टच नहीं करना।” इतना कहते हुए उसने वीडियो बंद कर दिया।

क्या बोली मानव की पत्नी:

इस मामले में मानव की पत्नी निकिता ने कहा है, “मानव ने पहले भी तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैने खुद ही फंदा काटकर मानव को बचाया था। बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई। वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता।”

निकिता ने मानव पर धरब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। निकिता ने कहा है, “वह मुझे मारते-पीटते थे। ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा था कि तुम दोनों पति-पत्नी ही आपस में समझो, तीसरा कोई बीच में समझाने नहीं आएगा।” उसने यह भी कहा कि जिस दिन मानव ने आत्महत्या की उस दिन उसने मानव की बहन आकांक्षा को बताया था लेकिन उसने यह सब इग्नोर कर दिया। इसके बाद जब मानव की डेड बॉडी घर आई, तब भी वह घर गई थी। लेकिन 2 बाद घर के लोगों ने धक्का मारकर बाहर निकाल दिया।

इसके अलावा निकिता ने मानव शर्मा की बहन आकांक्षा के साथ हुई व्हाट्सऐप चैट भी दिखाई है। इस चैट का वीडियो सामने आया है। इसमें यह दिखाई दे रहा है कि निकिता आकांक्षा को मानव की हरकतों के बारे में बता रही है। साथ ही उसने यह भी कहा कि मानव कुछ कर लेगा। लेकिन चैट्स में आकांक्षा, निकिता को इग्नोर कर सोने की बात हुई देखी जा सकती है।

वहीं, इस मामले में पुलिस ने भी वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version