उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक हिन्दू परिवार पर मुस्लिम भीड़ द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले में महिलाओं को भी निशाना बनाया गया है। हमले में लाठी-डंडों और लोहे की रॉड का प्रयोग हुआ। हमलावरों में पुरुषों के साथ ख़ातूनें भी शामिल रहीं थीं। पीड़ित परिवार के 2 सदस्य घायल हुए हैं। बाकी सदस्यों को भी कत्ल करने की धमकी दी गई है। घटना शनिवार (22 फरवरी 2025) की है। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।
यह घटना मुज़फ्फरनगर जिले के थानाक्षेत्र शाहपुर की है। शनिवार को यहाँ सुशील कुमार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में सुशील ने बताया है कि 22 फरवरी की शाम लगभग 3:30 पर उसके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले हनीफ, साजिद, वकीला, शाहिदा, आएशा, रुखसार और नाजमीन पीड़ित सुशील के घर में घुस गए। इस भीड़ ने घर में घुसते ही सुशील की बेटी काजल और एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडों के अलावा लोहे की रॉड थी। हनीफ द्वारा सिर पर किए गए वार से जितेंद्र को बेहोशी आ गई और वो जमीन में गिर पड़े। शोरगुल सुन कर आसपास के हिन्दू समाज के लोग एकजुट हुए और उन्होंने जैसे-तैसे पीड़ितों की जान बचाई। जाते-जाते हमलावरों ने पीड़ित परिवार को खत्म करने की भी धमकी दी। सुशील ने अपनी तहरीर में आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की है। TFI के पास FIR कॉपी मौजूद है।
इस मामले में मुज़फ्फरनगर के संत स्वामी यशवीर महराज ने आक्रोश प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि घटना मुस्लिम बहुल गोकलपुर मोहल्ले की है। यहाँ हिन्दू समाज के 10-12 सैनी परिवार रहते हैं। उनका आरोप है कि मुस्लिम वर्ग के लोग हिन्दू घरों में अक्सर धक्के मारते हैं जिसके विरोध के बाद भीड़ ने सैनी परिवार पर हमला बोल दिया। स्वामी यशवीर ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हमलावरों पर कार्रवाई के बजाय स्थानीय पुलिस ने घायल हिन्दू को ही पूरी रात थाने में बिठा लिया।
अपने वीडियो में आगे स्वामी यशवीर ने हमलावरों पर एक्शन न होने की दशा में हिन्दुओं की पंचायत का एलान किया। यह पंचायत रूपी धरना प्रदर्शन आरोपित मुस्लिम परिवारों के घर पर करने की चेतावनी दी गई। बकौल स्वामी यशवीर हर उस जगह पर हिन्दू ऐसे ही प्रताड़ित होता है जहाँ मुस्लिमों की आबादी अधिक बढ़ जाती है। उनका आरोप है कि बाकी कई स्थानों की तरह गोकलपुर में भी हिन्दुओं को पलायन करने का दबाव बनाया जा रहा है।
प्रकरण के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) February 24, 2025
स्वामी यशवीर ने हिन्दुओं से पलायन न करने की अपील की है। इस मामले में पुलिस ने सुशील सैनी की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है। यह FIR हनीफ, साजिद, वकीला, शाहिदा, आएशा, रुखसार और नाजमीन के खिलाफ दर्ज हुई है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191 (2), 190, 333, 115 (2) और 110 के तहत दर्ज हुई है। पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।