‘कुछ लोग अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहे थे…फिर अफवाह फैली और…’: नई दिल्ली स्टेशन में मची भगदड़ पर प्रत्यक्षदर्शियों ने किए खुलासे-Video

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ महाकुंभ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई कैसे मची भगदड़ (फोटो साभार: ANI, Kreately Media)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 जनवरी, 2025) की रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई। इसमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौतों की पुष्टि की है। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ स्नान में शामिल होने प्रयागराज जाने के लिए शाम से ही भीड़ जुटने लगी थी। रात में ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।

भीड़ भड़ने के चलते भगदड़ मचने की घटना अधूरा सच है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि प्रत्यक्षदर्शियों और अपनों को गंवाने वाले एक घायल का बयान है। घायल का नाम है शिवम शुक्ला नई दिल्ली स्टेशन में हुई भगदड़ में शिवम के दोस्त आयुष की मौत हो गई है। शिवम रेलिंग के पास फंस गया था। भगदड़ के बाद वह बच तो गया लेकिन हाथ में गहरी चोट लगी है। फ्रैक्चर होने की भी आशंका है।

अल्लाह हू अकबर के नारे के बाद अफवाह और भगदड़:

हादसे में अपने दोस्त को गंवाने वाले शिवम बनारस का रहने वाला है और वीकेंड पर वापस अपने घर जा रहा था। इसके लिए वह नई दिल्ली स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। कुछ लोग ‘जय श्री राम’ का तो कुछ लोग ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा भी लगा रहे थे। इसके बाद कुछ लोगों ने कह दिया कि ट्रेन का प्लेटफ़ॉर्म चेंज हुआ है।

शिवम ने आगे कहा कि वह वहां मौजूद था। लेकिन ट्रेन के प्लेटफ़ॉर्म चेंज होने का अनाउंसमेंट नहीं सुना। किसी ने अफवाह फैलाई थी। नई दिल्ली स्टेशन में हुई दुर्घटना में शिवम ने षड्यन्त्र होने की बात भी कही है। साथ ही यह भी कहा कि कुंभ को बदनाम किया जा रहा है।

प्लेटफ़ॉर्म नहीं बदला गया

एक ओर जहां सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में इस घटना की वजह प्लेटफ़ॉर्म बदलना बताया जा रहा है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों और रेलवे के अधिकारियों ने इससे इनकार किया है। नई दिल्ली स्टेशन पर दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने ANI से बात करते हुए कहा है, “भगदड़ रात करीब 9:30 बजे हुई, प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर मौजूद लोगों ने प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर ट्रेनें देखीं तो वे इन प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ गए। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले गए, लेकिन भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि उसे नियंत्रित नहीं किया जा सका।”

अधिकारी बोले-यात्री के गिरने से हुआ हादसा

नॉर्थ रेलवे के अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, “जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफार्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफार्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया। इसके बाद कई अन्य यात्री भी फिर गए और यह दुखद घटना घटी। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफार्म में कोई बदलाव किया गया। घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।”

Exit mobile version