उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने गोमांस को भैंस के गोश्त के पैकिंग में बेचने वाले एक गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शनिवार (15 फरवरी 2025) को गिरफ्तार आरोपितों के नाम फ़राज़ और रेहान खान हैं। ये दोनों आरोपित अल तबारक नाम की एक कम्पनी के स्टाफ हैं। इन सभी की करतूतों का खुलासा रविवार (10 नवंबर 2024) को दर्ज हुई एक FIR की जाँच के दौरान हुआ।
यह मामला गौतमबुद्ध नगर जिले के थानाक्षेत्र दादरी का है। यहाँ DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए फराज और रेहान खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फराज खान अलीगढ़ की अल तबारक फ्रोजन फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड कमनी का जनरल मैनेजर है। रेहान खान उसका सहयोगी है। ये दोनों मिल कर गोमांस को भैंस का मीट बता कर पैकिंग करते थे और उसकी तस्करी करते थे। रेहान अलीगढ़ जबकि फराज मूल रूप से गाजीपुर जिले का निवासी है।
पुलिस ने इन दोनों आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325, 318(4), 338 और 61(2) के साथ गोवध अधिनियम के सेक्शन 3/8 के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिस अल तबारक फ्रोजन फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के ये आरोपित स्टाफ हैं उसके मालिक का नाम मोहम्मद यूनुस है। सीमा परवीन भी अलीगढ़ की इसी कम्पनी में डायरेक्टर हैं। माँस बेचने वाली यह कम्पनी लगभग 20 वर्ष से चल रही है। फरवरी 2025 को अल तबारक मीट फैक्ट्री को प्रशासन ने सील कर दिया है।
बताते चलें कि यह मामला नवंबर 2024 का है। तब गोरक्षकों ने एक संदिग्ध ट्रक को दादरी थानाक्षेत्र में पकड़ा था जिसमें माँस भरा हुआ था। इस माँस को शुरू में भैंस का गोश्त बता कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। हालाँकि जाँच सैम्पल में यह गोमांस निकला। यह गोमांस पश्चिम बंगाल से नोएडा लाया जाता था। बाद में दादरी में ही एक कोल्ड स्टोरेज में कई कुंतल गोमांस बरामद हुआ था। बरामदगी के बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था और ACP को भी लाईन हाजिर कर दिया गया था।