गरीबों के लिए सरकार बेच रही 875 रुपए में ₹75 करोड़ का पूरा होटल, बस है ये एक शर्त

अमेरिका 875 होटल

अमेरिका में बिक रहा 875 रुपए में पूरा होटल (प्रतीकात्मक फ़ोटो)

दुनियाभर में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। भारत में किसी भी सामान्य गांव में एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपए से अधिक की जरूरत होती है। लेकिन यदि आपसे यह कहा जाए कि एक होटल सिर्फ 875 रुपए में बिक रहा है तो आप चौंक जाएंगे। लेकिन यह पूरी तरह सच है। बड़ी बात यह है कि इस होटल को 2 साल पहले करीब 75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। लेकिन अब इसे एक शर्त के साथ बेहद कम दाम में बेचे जा रही है, जिसकी वजह भी दिलचस्प है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह होटल अमेरिका के कोलोरााडो प्रांत के डेनवर शहर में बना हुआ है। 18 महीने पहले इस होटल को डेनवर के स्थानीय प्रशासन ने 90 लाख डॉलर यानी 75 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन अब इसे मात्र 10 डॉलर यानी 875 रुपए में बेचा जा रहा है। होटल को बेहद कम कीमत के पीछे एक मात्र शर्त यह है कि खरीदार को पूरी बिल्डिंग को रेनोवेट कराकर इसे बेघर लोगों के लिए तैयार करवाना होगा। इसका मतलब यह है कि इस होटल को खरीदने वाले व्यक्ति को पहला तो इसे ढंग से तैयार यानी कि पेंट, फर्नीचर इत्यादि को सही कराना होगा। इसके बाद इसे गरीब लोगों को रहने के लिए देना होगा।

इस होटल को साल 2023 में खरीदा गया था। इसके बाद से ही यह होटल खाली पड़ा हुआ था। इसलिए अब नए मालिक को बेचने की तैयारी की जा रही है। इस होटल की सस्ती कीमत होने की वजह से इसकी खबर पूरी दुनिया में फैल रही है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए अब तक कई लोग आवेदन भी चुके हैं। इस होटल को लेकर डेनवर डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग स्टेब्लिटी के प्रवक्ता डेरेक वुडबरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है…

डेवलेपमेंट पार्टनर का चयन करने के लिए प्रक्रिया पहले से ही जारी है और इसी के साथ आवेदक की समीक्षा भी चल रही है। इस प्रापर्टी का नया मालिक मिलने के बाद एग्रीमेंट पास होने के लिए सिटी काउंसिल के पास जाएगा। हमें उम्मीद है कि डील होने के बाद इस जगह पर बेघरों को घर देने का काम शुरू होगा।”

99 साल के लिए होगी होटल की डील

चूंकि इस होटल को बेहद सस्ते दाम में बेचा जा रहा है और काम भी सरकारी है। यानी सरकार द्वारा इस होटल को बेचा जा रहा है। ऐसे में होटल अभी जिस हालत में है, बिल्कुल उसी हालत में नए मालिक को सौंपी जाएगी। इसके अलावा, अगले 99 सालों तक इस होटल से एक रुपए भी कमाई नहीं करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा। ऐसे में एक तरीके से देखें तो इस होटल को खरीदने वाला व्यक्ति तो इससे कुछ भी फायदा नहीं उठा पाएगा। लेकिन 99 साल बाद उसकी अगली पीढ़ी के लोग इस होटल से न सिर्फ कमा सकेंगे बल्कि अगर होटल को बेच ही दिया तो सीधे तौर पर अरबों रुपए मिल जाएंगे।

 

Exit mobile version