क्या है क्लॉस्ट्रोफोबिया, चीखने-चिल्लाने लगते हैं लोग: जया बच्चन की बेटी ने बताया था माँ को क्या हुआ है, संसद में अक्सर खो देती हैं आपा

सभापति जगदीप धनखड़ को भी दिखाई थी ऊँगली

जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यों आता है?

जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यों आता है?

हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्सैल और असंयमित रवैये के कारण सुर्खियों में हैं। अपनी विवादित टिप्पणियों और बर्ताव के चलते वह बार-बार आलोचनाओं का शिकार होती रही हैं।

2020 में जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस चरम पर थी, जया बच्चन ने संसद में बॉलीवुड का बचाव करते हुए कहा था, “आप लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था। न केवल जनता, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई हस्तियों ने भी उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

हाल ही में, 12 फरवरी 2023 को, जया बच्चन ने राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ की ओर उंगली दिखाने जैसा अपमानजनक कृत्य किया, जिसने उनके गुस्सैल और असभ्य रवैये को फिर से उजागर कर दिया। यही नहीं, उन्होंने महाकुंभ और मां गंगा को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जो करोड़ों भारतीयों की आस्थाओं पर सीधा प्रहार था।

उनके इस रवैये पर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। लोग उन्हें “घमंडी” और “असंयमी” तक कह रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, “अमिताभ जी को इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दिखाना चाहिए।” बार-बार का यह असंयमित और गुस्सैल रवैया केवल एक आदत है, या मानसिक अस्थिरता का संकेत? जया बच्चन का यह व्यवहार न सिर्फ उनकी छवि पर सवाल खड़े करता है, बल्कि उनके सार्वजनिक जीवन पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

ऐसे में एक बार फिर जाया बच्चन अपने गुस्सैल रवैये के चलते सुर्ख़ियों में हैं. जहां सोशल मीडया पर लोग उनको जमकर ट्रोल करते हुए घमंडी और मानसिक विकृत बता रहे हैं. जहां एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया कि “अमिताभ जी को इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दिखाना चाहिए!”

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा घमंडी और मानसिक विकृत

बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्सैल और तानाशाही रवैये के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह संसद के अंदर खड़ी होकर गुस्से से तमतमाती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में मिसेस बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बोल रहीं थी, “अब लोग थिएटर में जाकर फिल्में नहीं देखते क्योंकि सब चीजें इतनी महंगी हो गई हैं। क्या आप इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं?” उन्होंने दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री देश की सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली इंडस्ट्री है।

इस दौरान मामला तब गरमा जाता है, जब विपक्ष के किसी सांसद ने उनकी बात पर आपत्ति जताई। सांसद जया बच्चन आपा खो बैठीं और चिल्लाते हुए कहा, “क्या आप जानना चाहते हैं कि मैं कितना टैक्स भरती हूं? बिना बारी के बात मत करिए। बकवास करते हैं आपलोग।” उनके इस आक्रामक और असभ्य व्यवहार ने संसद की गरिमा को चोट पहुंचाई।

जया बच्चन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर भड़के। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यों आता है? ऐसा लगता है इन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। अमिताभ जी को इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दिखाना चाहिए।” हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब जया बच्चन इस तरह का बर्ताव करती नजर आई हैं। पहले भी उनका यह घमंडी और तीखा रवैया सामने आता रहा है।

 जया बच्चन की बेटी ने बताया था माँ को क्या हुआ है

यह पहली बार नहीं है जब मिसेस बच्चन अपने गुस्सैल रवैये के कारण सुर्खियों में आई हैं। सोशल मीडिया पर उनके लगातार चिल्लाने और गुस्से में फट पड़ने की आदत को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। जया बच्चन हर मौके पर अपना आपा खो देती हैं और उनके इस अजीब व्यवहार को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए उनकी मानसिक स्थिति पर तीखे सवाल दागे हैं।

यूजर्स ने लिखा, “क्या ये महिला संसद में बहस करने आती हैं या अपना गुस्सा उतारने? ऐसा लगता है कि इनके गुस्से पर से पूरी तरह से नियंत्रण खत्म हो चुका है। अमिताभ जी इन्हें किसी डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले जाते?”

जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन खुद यह स्वीकार कर चुकी हैं कि उनकी मां क्लॉस्ट्रोफोबिया नामक बीमारी से जूझ रही हैं। यह बीमारी व्यक्ति को बंद जगहों, भीड़, और अत्यधिक तनाव में बेचैन कर देती है, जिससे गुस्से और चीखने-चिल्लाने जैसी प्रतिक्रिया होती है। लेकिन ट्रोल्स को यह “बीमारी का बहाना” मानने में भी संदेह है। उनके वीडियो पर ट्रोलर्स लिख रहे हैं कि ये गुस्सा “नेपोटिज्म की थाली” का ही नतीजा है।

Exit mobile version