स्वरा भास्कर, जो हमेशा बॉलीवुड में रोल्स न मिलने का कारण अपनी ‘हाई आईक्यू’ को बताती थीं, अब खुद फिशिंग स्कैम का शिकार हो गईं हैं। दिनभर दूसरों को ज्ञान देने वाली स्वरा ने एक फर्जी मेल पर क्लिक किया, पासवर्ड बदला, और फिर उनका अकाउंट हैक हो गया। इस ग़लती पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और लोग उन्हें ‘पढ़ी-लिखी गवार’ कहकर मज़ाक उड़ा रहे हैं।
विवादित बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका X अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे पहले, उन्होंने यह दावा किया था कि उनका अकाउंट रिपब्लिक डे पर बधाई देने के कारण बंद कर दिया गया था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी आवाज दबाने के लिए लोग उनकी पोस्ट्स को बार-बार रिपोर्ट करते हैं।
यह है पूरा मामला
स्वरा भास्कर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट सस्पेंशन के बारे में पोस्ट किया। स्वरा ने लिखा कि उनका अकाउंट रिपब्लिक डे विश के कारण सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा, “(यह आप नहीं बना सकते!!!) प्रिय X, दो ट्वीट्स की दो इमेजेस को ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसके आधार पर मेरा X अकाउंट लॉक/डिसेबल कर दिया गया है। अब मैं इसे एक्सेस नहीं कर पा रही हूं और आपकी टीम ने इसे स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है।”
स्वरा ने आगे कहा, “अगर इन ट्वीट्स को मिस रिपोर्ट किया गया है, तो यह मुझ पर उत्पीड़न करने का प्रयास है और मेरी स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति को दबाने की कोशिश की जा रही है।”
Swara Bhaskar is so dumb 🤣🤣🤣
She got this fake phishing mail and she clicked the link and changed her password 🤣🤣🤣
Then her account was hacked and the person assumed all powers by delegating it to them 🤣🤣🤣
Padhi Likhi Gawar 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/dxCW8a0lEo
— ΓIGHTSTEΓ (@TheRightster) January 31, 2025
इसके बाद 31 जनवरी को स्वरा ने अपनी स्टोरी में फिशिंग स्कैम के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “मैं 30 जनवरी को कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप के बाद अपने अकाउंट से लॉक हो गई थी, जिसका मैंने अपील की है।”
स्वरा ने लिखा कि उन्होंने अपना पासवर्ड बदलने की कोशिश की और X अकाउंट तक फिर से पहुंचने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहीं। इसके बाद उन्हें एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि दो-चरणीय प्रमाणीकरण बंद कर दिया गया है। अगले दिन 31 जनवरी को स्वरा को एक और ईमेल मिला जिसमें बताया गया कि एक अज्ञात अकाउंट ने उनके हैंडल से एक डेलीगेशन इनवाइट स्वीकार किया है, जिसके बाद वह पोस्ट करने, डीएम भेजने और लिस्ट्स और ग्रुप्स बनाने में सक्षम हो गए हैं। स्वरा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी को भी कोई इनवाइट नहीं भेजा था। स्वरा का वेरिफाइड ब्लू टिक अकाउंट @ReallySwara अभी भी X पर दिखाई दे रहा है, लेकिन वह अब इसे एक्सेस नहीं कर पा रही हैं। उनका मानना है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।
स्वरा भास्कर का दोगला चरित्र: सेक्युलरिज़्म के नाम पर मुस्लिम तुष्टिकरण
स्वरा भास्कर वही अभिनेत्री हैं जो जब भी उनकी विचारधारा पर सवाल उठता है, तो वे तुरंत अपने आलोचकों को ‘संघी’ और ‘अंधे भक्त’ जैसी उपाधियों से नवाज देती हैं। यही स्वरा भास्कर हैं जिन्होंने मुनव्वर फारुकी का समर्थन किया, जो भगवान श्रीराम का अपमान करने के लिए चर्चित थे। उन्होंने मुनव्वर की तरफदारी करते हुए कहा था कि, “नफरत और कट्टरता का सामना हमेशा उस व्यक्ति से होता है जो तार्किक, पढ़ा-लिखा और सशक्त होता है, जो दूसरों से जुड़ता है।” स्वरा का यह बयान साफ तौर पर हिंदू धर्म के खिलाफ और मुस्लिम तुष्टिकरण की तरफदारी करता नजर आता है।
इसके अलावा, स्वरा ने मुनव्वर की माफी की मांग करते हुए यह भी कहा कि “यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि समाज ने ऐसी घटिया हरकतों को नॉर्मल बना दिया है।” वे खुद को सेक्युलर और प्रगतिशील बताती हैं, लेकिन जब भी कोई मुस्लिम समुदाय से जुड़ी बात होती है, उनका पूरा रुख बदल जाता है। चुनावी रैलियों में नबी की शान में कथित गुस्ताखी का बहाना देते हुए मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपनाती हैं।