उत्तर प्रदेश विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ द्वारा बोला गया कठमुल्ला शब्द फ़िलहाल चर्चा में बना हुआ है। वहीं उर्दू भाषा के तमाम कथित पैरोकारों ने इस मामले में अपनी आपत्ति भी दर्ज करवाई है। इस बीच संतकबीरनगर जिले के मदरसे में उर्दू के साथ अरबी जुबान पढ़ने वाले एक नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कुकर्म का आरोप मदरसे में दीनी तालीम देने वाले आफ़ताब आलम पर लगा है। पीड़ित और उसके परिजनों को मुँह खोलने में जान से मार डालने की धमकी भी मिली है। पुलिस ने आफ़ताब आलम को हिरासत में ले लिया है।
यह घटना संतकबीर नगर के थानाक्षेत्र खलीलाबाद की है। यहाँ दारुल उलूम फैज़ान ए हाफिज मिल्ल्त नाम का मदरसा है। रविवार (23 फरवरी 2025) को यहाँ पढ़ने वाले एक 14 वर्षीय तालिब (छात्र) के अब्बा ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि मदरसे में पढ़ाने वाले आफ़ताब आलम द्वारा 3 महीने पहले उनके बेटे को रात में सेवा करने के लिए बुलाया गया था। रात में ही आरोपित मदरसा टीचर ने बच्चे का हस्तमैथुन किया और उसे अपना लिंग पकड़ा कर हस्तमैथुन करवाया।
जब नाबालिग ने इस हरकत का विरोध किया तो आफ़ताब ने उसे डाँट कर सुला दिया। 17 फरवरी को एक बार फिर से आफताब ने छात्र को रात 10:30 पर अपने पास बुला कर सुलाया। यहाँ आफ़ताब ने बच्चे का लिंग पकड़ कर हस्तमैथुन किया और पैजामे के ऊपर से ही उसके साथ कुकर्म किया। डर से बच्चे ने जैसे ही चिल्लाना चाहा तब आफ़ताब आलम ने उसे डाँट कर चुप करवा दिया। सुबह पीड़ित छात्र मदरसे से तैसे-तैसे भाग कर अपने घर पहुँच गया।
पीड़ित ने रो-रो कर अपने अम्मी-अब्बा से बताया कि अब वो स्कूल नहीं जाएगा। जब वजह पूछी गई तो उसने अपनी पीड़ा बताई। अगले दिन 18 फरवरी को शाम 6:30 पर आफ़ताब आलम आने साथी रिज़वान के साथ पीड़ित छात्र के घर आया। उसने बच्चे की अम्मी से अपने किए पर माफ़ी माँगी और दोबारा ऐसी हरकत न करने की कसम खाई। हालाँकि बच्चे की अम्मी ने आफ़ताब की बातों से नाखुशी जताई और उन्हें अपने घर से जाने के लिए कहा।
थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत नाबालिग बच्चे से शिक्षक द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म करने पर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/zkI19dBNTB
— SantKabirNagarPolice (@santkabirnagpol) February 24, 2025
इस बात से आफ़ताब और रिज़वान भड़क गए। दोनों ने पीड़ित की अम्मी को गंभीर अंजाम भुगतने और जान-माल की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे कर आफ़ताब आलम और रिज़वान पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351 (3) और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। संतकबीरनगर के एडिशनल एसपी के मुताबिक आरोपित आफ़ताब आलम को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।