‘ये दोनों जानवर हैं’: समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया ने ‘मां-बाप के साथ S*X को लेकर पूछा सवाल’, नेटिजेंस ने की कार्रवाई की मांग

समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखीजा (बाएं से)

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ एक बार फिर विवादों में आ गया है। विवाद का कारण नया है लेकिन हरकतें वही पुरानी और अश्लील हैं। दरअसल, समय रैना के शो में एक और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शामिल हुआ था। रणवीर ने अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए कंटेस्टेंट से मां-बाप के सेक्स को लेकर सवाल पूछा है। इस सवाल का विरोध करने की जगह वहां मौजूद लोग हंसते और तालियां बजाते नजर आए।

इतना ही नहीं इस शो में शामिल अपूर्वा मुखीजा ने एक कंटेस्टेंट से उसकी मां के प्राइवेट पार्ट को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। वीडियो वायरल होने के बाद रणवीर , अपूर्वा और समय के खिलाफ कार्रवाई करने और ऐसे अश्लील कार्यक्रमों को बैन करने की मांग हो रही है।

दरअसल, कॉमेडियन समय रैना ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) के जरिए देश भर के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने की बात कहता है। इसमें कई कंटेस्टेंट काफी अच्छे भी थे, जो कि वायरल होने के बाद अब ठीक-ठाक पैसे कमा रहे हैं। इसी तरह का एक शो हाल ही में रिलीज हुआ। इस शो में, समय रैना के साथ ही बीयर बाइसेप्स नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाला रणवीर इलाहाबादिया भी शामिल हुआ। इसके अलावा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा बतौर जज शामिल हुए थे।

इस शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के सेक्स को लेकर सवाल पूछा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर पूछता है, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करोगे?” इस सवाल शो में जज बने बैठे यूट्यूबर हंसते हैं। इससे रणवीर इलाहाबादिया का हौसला और अधिक बढ़ जाता है। इसके बाद वह आगे पूछता है, “या फिर आप मां-बाप के साथ सेक्स में एक बार शामिल होने के बाद, इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?”

यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग न केवल इस तरह के कार्यक्रम बंद कराने बल्कि रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही इसे संस्कृति पर हमला भी बताया जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा, “समय रैना का शो हमारी आने वाली पीढ़ियों के संस्कारों को खत्म कर रहा है। रणवीर इलाहाबादिया ने जो कहा, “Watch your parents have sex everyday or join in once,” बेहद गंदा और आपत्तिजनक है। ऐसी बातें सोचना भी पाप है। यह अश्लीलता से भी परे है। रणवीर और समय रैना पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, “इस शर्मनाक एपिसोड में सिर्फ रणवीर इलाहाबादिया ही नहीं था, बल्कि अपूर्वा नाम की लड़की भी थी, जिसने मां के प्राइवेट पार्ट पर भद्दे और अश्लील कमेंट किए। एक महिला होकर दूसरी महिला, जो कि मां का दर्जा रखती है, उसके लिए इतनी घृणित बातें बोलना बेहद शर्मनाक है। समय रैना का यह शो नई पीढ़ी को संस्कार नहीं, बल्कि फूहड़ता और वहशियत सिखा रहा है। अब चुप रहने का नहीं, आवाज उठाने का है। अगर आवाज न उठाई तो हमारे देश का भविष्य खराब होगा। पक्ष विपक्ष भूलकर रीपोस्ट करो। ये देश के भविष्य का सवाल है।”

एक यूजर ने कार्यक्रम पर भारत सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए लिखा, “रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के इस वीडियो का संज्ञान लेकर भारत सरकार को तत्काल एक्शन लेना चाहिए। साथ ही इस प्रकार के भद्दे और अश्लील कंटेंट वाले कार्यक्रमों पर संस्कृति मंत्रालय को तत्काल रोक लगानी चाहिए।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “समय रैना का कार्यक्रम हमारे बच्चों में संस्कारों और आदर्शों को नष्ट कर रहा है। हाल ही में इस शो पर मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने जो बात रखी, वह दरअसल इतनी घिनौनी है कि मैं उसे यहाँ नहीं दोहरा सकता। रणवीर का वक्तव्य इतना अस्वीकार्य है कि उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इसे सिर्फ फूहड़ता या अश्लीलता नहीं कहा जा सकता; यह तो बेहद आपत्तिजनक है। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर इसके लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

एक अन्य यूजर ने समय रैना और रणवीर इलाहाबदिया के खिलाफ खुद FIR करने तथा अन्य राज्यों में FIR कराने की बात कही। यूजर ने लिखा, “इन दोनों जानवरों के ख़िलाफ़ मैं स्वयं थाने में जाकर FIR लिखवाऊंगा। अगर ये चाहें तो सुबह तक इनका वीडियो माफीनामा आ जाना चाहिए,और उसमें यह दोनों यह भी कहें कि आगे से ऐसा कुछ भी नहीं बोलूंगा जिससे देश के हर व्यक्ति की भावनाएं आहत हों। यदि समय और रणवीर ने वीडियो माफीनामा जारी नहीं किया तो देश के प्रत्येक राज्य में इन दोनों के खिलाफ FIR करवाई जाएगी। हम सबने FIR की तैयारियां कर ली हैं। यह गलती नहीं है बल्कि वहशीपन था।”

एक यूजर ने लिखा, “मैं इस मामले में बेहद ही सीरियस हूं, जब से रणवीर इलाहाबादिया की यह वीडियो देखी है तब से मेरा दिमाग़ घूम गया है। आख़िर कोई व्यक्ति अपने मां बाप के बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकता है? और ये तो ज्वॉइन करने तक की बात करता है, सच बोल रहा हूं अपनी पूरी ज़िंदगी में मैंने इससे घटिया कुछ और सुना ही नहीं है, निहायत ही घटिया आदमी है… एक ऑनलाइन शो पर अपने मां-बाप की इज्ज़त को इसने बड़े ही बेशर्मी से सरेआम उछाल दिया। सही कहते हैं, सड़ी हुई फसल का तो इलाज है लेकिन सड़ी हुई नस्ल का कोई इलाज़ नहीं है। ऐसे जोंक से अपने बच्चों को और भावी पीढ़ी को बचाएं।”

 

Exit mobile version