‘तुम्हारे पिता को हमने ही बनाया था’: नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- ‘ई बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता’

नीतीश कुमार तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर बोला हमला

बिहार में जारी विधानसभा सत्र में राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। इस बीच सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई तीखी नोक झोंक देखने को मिली। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बच्चा बताते हुए कहा कि इन्हें कुछ नहीं पता है और इनके पिता लालू यादव को भी उन्होंने ही बनाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार NDA सरकार के काम गिना रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने अपने स्थान पर खड़े होकर विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर नीतीश कुमार ने कहा, “ई बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता। 2005 के पहले कुछ नहीं था। तुम्हारे पिता (लालू यादव) को भी हमने ही बनाया है। तुम्हारी जाति के लोग कहते थे, ऐसा मत करो। लेकिन हमने उसी आदमी को बना दिया।”

नीतीश ने आगे कहा, “आपको (तेजस्वी यादव को)  कुछ नहीं पता। जब लालू यादव बिहार में अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग को बंद कर सिर्फ पिछड़ा वर्ग करना चाह रहे थे तब मैंने कहा कि यह गलत है और मैंने उस समय उनका विरोध किया था। 1994 में हम अलग हो गए और सभी के साथ मिलकर काम किया।”

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां पहले शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था लेकिन अब रात के 11 बजे तक चाहे लड़का हो या लड़की हो या महिला हो सब निकलते हैं। हमने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में पूरा काम किया। हमने लड़के और लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू किया।

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले समाज में बहुत विवाद होता था, हिंदू-मुस्लिम के बीच बहुत लड़ाई होती थी, पढ़ाई, बिजली की स्थिति बहुत खराब थी। पहले इलाज का इंतजाम नहीं था….जब हम लोग आए हमने इन सब पर काम किया। अब राज्य में डर एवं भय का वातावरण नहीं है।

पंचायत और पुलिस भर्ती में महिलाओं को आरक्षण:

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने पंचायत में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। बिहार में आज इतनी महिलाएं पुलिस में है उतनी देश में कहीं नहीं हैं। महिलाओं को उनकी सरकार में 35% आरक्षण पुलिस में मिला है। मुस्लिम महिलाओं को जो छोड़ देता था, भगा देता था तो मुस्लिम समाज की उन महिलाओं को सरकार ने 25000 रुपए की मदद शुरू की।

उन्होंने आगे कहा कि अभी 38 जिले में 430 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, 25000 करोड़ रुपए का काम शुरू हो रहा है। नीतीश कुमार ने तंज करते हुए यह भी कहा, “ये लोग क्या बोलेंगे? आज तक कुछ काम किए हैं? सब काम तो हम लोग शुरू से कर रहे हैं।” नीतीश कुमार के भाषण के दौरान ही विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। इस पर भी नीतीश कुमार ने चुटकी ली और कहा- “भाग गया…अगला चुनाव होगा तब भी इनको कुछ नहीं मिलेगा।”

 

Exit mobile version