पाक में 6 सैनिकों को मारकर BLA ने हाईजैक की जाफर एक्सप्रेस, 120 यात्रियों को बनाया बंधक; कहा- एक्शन लिया तो बंधकों को मार देंगे

पाकिस्तान में BLA का कहर: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक, 6 सैनिकों की हत्या, 120 यात्री बंधक

पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक:बलूच आर्मी का दावा-120 यात्री बंधक

पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक:बलूच आर्मी का दावा-120 यात्री बंधक (image Source: X)

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जिस पाकिस्तान ने भारत द्वारा उठाये गए सिक्योरिटी रीज़न को बेबुनियाद बताते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया था अब उसी पाकिस्तान में एक बार फिर सुरक्षा की पोल खुल गई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा हमला करते हुए जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक करने का दावा किया है। मंगलवार को BLA ने कहा कि उन्होंने 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में कुल 500 यात्री सवार थे, जिनमें से 120 अब आतंकियों के कब्जे में हैं। BLA ने इस हमले में ट्रेन में मौजूद 6 पाकिस्तानी सैनिकों की बेरहमी से हत्या कर दी। हालात और भी गंभीर होते जा रहे हैं, क्योंकि संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो बंधकों को मार दिया जाएगा।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के दौरान ट्रेन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। इस घटना के बाद इलाके के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान, जो खुद को सुरक्षित देश बताने में लगा था, अब एक बार फिर अपने ही दावों पर सवालों के घेरे में आ गया है।

पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था चरमराई, सरकार ने लगाई इमरजेंसी

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा ट्रेन हाईजैक किए जाने के बाद पाकिस्तान में हालात और बिगड़ गए हैं। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने पुष्टि की है कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पहरो कुनरी और गदलार के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

पाकिस्तान सरकार के 4 अहम बयान:

🔴 इलाके में इमरजेंसी लागू – ट्रेन पर हमले के बाद सरकार ने पूरे इलाके में आपातकाल घोषित कर दिया है और सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है।

🔴 500 यात्रियों में से 120 बंधक – इस ट्रेन में कुल 9 कोच थे, जिनमें करीब 500 यात्री सवार थे। हथियारबंद आतंकियों ने इसे टनल नंबर-8 में रोक लिया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया।

🔴 सुरक्षा बलों को पहुंचने में दिक्कत – पाकिस्तानी अधिकारियों ने बयान दिया कि यह इलाका बेहद दुर्गम और पहाड़ी है, जिससे सुरक्षाबलों के लिए मौके तक पहुंचना आसान नहीं हो रहा।

🔴 अस्पतालों में अलर्ट जारी – स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्वेटा के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। सभी डॉक्टरों, विशेषज्ञों, परामर्शदाताओं और नर्सिंग स्टाफ को तत्काल ड्यूटी पर बुलाया गया है।

BLA ने धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो सभी 120 बंधकों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। यह घटना पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है, जो अब खुद अपने ही देश में सुरक्षित नहीं रह गया है।

एक्शन लिया तो बंधक मारे जाएंगे-BLA

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले को लेकर एक बयान जारी कर पूरी साजिश का खुलासा किया है। आतंकियों के मुताबिक, उनके लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान इलाके में इस ऑपरेशन को पहले से प्लान किया था। पहले रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया गया, जिससे जाफर एक्सप्रेस बीच रास्ते में थम गई। इसी मौके का फायदा उठाकर आतंकियों ने ट्रेन पर धावा बोल दिया और उसमें सवार यात्रियों को बंधक बना लिया।

BLA ने पाकिस्तान सरकार और सेना को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ किसी तरह की सैन्य कार्रवाई की गई, तो वे सभी बंधकों की हत्या कर देंगे। संगठन ने यह भी साफ कर दिया कि इस कत्लेआम की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी।

Exit mobile version