प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली की BJP सरकार ने तैयार किया मेगा एक्शन प्लान; इतने वर्ष पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

दिल्ली में लगभग 90 प्रतिशत सार्वजनिक सीएनजी बसों को दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी

दिल्ली में खाली पड़ी ज़मीन पर नए जंगल लगाने का काम शुरू किया जाएगा

दिल्ली में खाली पड़ी ज़मीन पर नए जंगल लगाने का काम शुरू किया जाएगा

दिल्ली में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदूषण भी एक बड़ा मुद्दा रहा था और नवगठित बीजेपी सरकार के सामने वायु प्रदूषण से निपटने की बड़ी चुनौती है। अब बीजेपी सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कमर कस ली है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार (1 मार्च) को दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और इसके बाद कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं।

15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के मेगा एक्शन प्लान को लेकर सिरसा ने ऐलान किया है कि 31 मार्च के बाद से पेट्रोल पंप पर 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को ईंधन देना पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। साथ ही, 10 वर्ष से अधिक पुराने डीज़ल वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों पर ऐसे गैजेट लगाए जा रहे हैं जो यह पहचान करेंगे कि वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराना है या नहीं। सिरसा ने बताया कि करीब 80% पेट्रोल पंपों पर ये गैजेट लगाए जा चुके हैं और 31 मार्च तक सभी पेट्रोल पंपों पर गैजेट लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक टीम का गठन किया जा रहा है जो 15 वर्ष से पुराने वाहनों की पहचान करेगी और ऐसे वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद किया जाएगा।

बड़ी संस्थाएं लगाएंगी प्रदूषण रोकने के गैजेट

सिरसा ने बताया है कि दिल्ली में बड़े होटल, बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स, दिल्ली एयरपोर्ट और बड़ी कंस्ट्रक्शन साइट्स के अलावा जो अन्य बड़ी संस्थाएं हैं जिनके कारण प्रदूषण हो रहा है उन्हें भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इन संस्थाओं को खुद के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एंटी स्मोग गन जैसे गैजेट्स लगाने को कहा जा रहा है। साथ ही, इन संस्थाओं को आस-पास के कुछ क्षेत्र के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए भी कहा जा रहा है। सिरसा ने बताया कि दिल्ली की सभी हाई राइज़ बिल्डिंग्स, होटल्स और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एंटी स्मोग गन लगाना अनिवार्य किया जाएगा

एयरपोर्ट का प्रदूषण रोकने का प्लान

दिल्ली के एयरपोर्ट से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए भी सरकार ने प्लान तैयार किया है। सिरसा ने बताया कि दिल्ली के एयरपोर्ट से कितना प्रदूषण हो रहा है उसका एक डेटा तैयार किया जा रहा है। सिरसा ने बताया कि जो प्रदूषण एयरपोर्ट से हो रहा है उसे कम करने के लिए कार्बन क्रेडिट के तौर पर एयरपोर्ट को योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के अंदर जो वाहन चलते हैं उन्हें पूरी तरह ग्रीन एनर्जी पर संचालित किया जाएगा।

नए जंगल और क्लाउड सीडिंग से बारिश

सिरसा ने बताया है कि दिल्ली में जो खाली जगह पड़ी है वहां नए जंगल लगाने का काम शुरू किया जाएगा जिससे प्रदूषण में निजात पाई जा सके। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने दिल्ली के लिए प्रदूषण के लिहाज से अहम होने जा रहे हैं तो हम क्लाउड सीडिंग से बारिश कराने के लिए अभी से ज़रूरी अनुमति लेना शुरू कर देंगे। सिरसा ने कहा, “जब प्रदूषण का स्तर गंभीर होगा तो हम सुनिश्चित करेंगे कि क्लाउड सीडिंग से बारिश कराई जा सके और प्रदूषण पर रोक लगाई जाए।”

दिल्ली में चलेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें

सार्वजनिक परिवहन से होने वाले प्रदूषण से निजात पाने के लिए सीएनजी बसों को हटाने का फैसला भी किया गया है। सिरसा ने बताया है कि दिल्ली में लगभग 90 प्रतिशत सार्वजनिक सीएनजी बसों को दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया था कि अगले डेढ़ साल में शहर के सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 11,000 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा

Exit mobile version