दिशा सालियान केस में फंसे आदित्य ठाकरे-सूरज पंचोली, बोले पिता-गैंगरेप कर बेटी को मार डाला; शिकायत में उद्धव ठाकरे का भी नाम

दिशा सालियान आदित्य ठाकरे FIR

दिशा सालियान केस में फंसे आदित्य ठाकरे-सूरज पंचोली

दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के मामले में शिकायत दर्ज हुई है। इसमें एक्टर सूरज पंचोली, डिनो मोरिया और आदित्य ठाकरे के बॉडीगार्ड को भी आरोपित बनाया गया है। वहीं पुलिस को सौंपी शिकायत में तत्कालीन CM उद्धव ठाकरे, परमबीर सिंह, सचिन वाझे, रिया चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों के नाम का जिक्र किया गया है। इतना ही नहीं, दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान के वकील निलेश ओझा ने आदित्य ठाकरे पर ड्रग्स का धंधा करने का आरोप लगाया।

दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान के वकील निलेश ओझा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है,

“हमने ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस से मुलाकात की, हमने उन्हें कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक लिखित शिकायत को ही एफआईआर माना जाना चाहिए, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। हमने आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली, डिनो मोरिया और आदित्य ठाकरे के बॉडीगार्ड के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।”

वकील ने यह भी कहा:

“इस केस में कवरअप के लिए उद्धव ठाकरे, परमबीर सिंह, सचिन वाझे का नाम भी रखा गया है। आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, ये लोग ड्रग के धंधे में शामिल हैं, ये बात NCB की जांच में सामने आई थी। इतना बड़ा नेक्सस है और ऐसी कई चीजें हैं जिनकी वजह से दिशा की हत्या हुई, इसलिए हमने इस बारे में जानकारी दी है।”

इस केस में कवरअप के लिए उद्धव ठाकरे, परमबीर सिंह, सचिन वाझे का नाम भी रखा गया है। आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, ये लोग ड्रग के धंधे में शामिल हैं, ये बात NCB की जांच में सामने आई थी। इतना बड़ा नेक्सस है और ऐसी कई चीजें हैं जिनकी वजह से दिशा की हत्या हुई, इसलिए हमने इस बारे में जानकारी दी है।”

बता दें कि दिशा सालियान, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं। 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड क्षेत्र में एक 14 मंजिला इमारत के नीचे उनका शव मिला था। पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या करार दिया था। हालांकि, दिशा के पिता सतीश सालियान ने दावा किया है कि उनकी बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी और राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले को दबा दिया गया।
20 मार्च, 2024 को सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की दोबारा जांच के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे, अभिनेत्री और सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए, कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने CBI से हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने का भी अनुरोध किया।
दिशा के पिता सतीश ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। उनका आरोप है कि बॉलीवुड की एक पार्टी में दिशा ने आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म होते देख लिया था। इसके चलते दिशा के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। उनका यह भी कहना है कि हत्या के बाद दिशा के शव को मलाड में एक इमारत के पास लाया गया और इस पूरे मामले को आत्महत्या का रूप दे दिया गया।
Exit mobile version