हिन्दू युवक को पहले बनाया बंधक, फिर जबरन धर्मांतरण करा बहन से ही करा दिया निकाह- मौलाना सहित 4 पर मुकदमा दर्ज

जानें क्या हैए पूरा मामला

फतेहपुर जबरन धर्मांतरण मामला

फतेहपुर जबरन धर्मांतरण मामला (Image Source: ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवाँ क्षेत्र में हिंदू धर्म और सामाजिक ताने-बाने पर सीधा प्रहार करने वाला एक और जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां राम मनोहर रैदास नामक एक हिन्दू युवक को कट्टरपंथियों द्वारा बंधक बनाकर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया। हिंदू युवक का नाम बदलकर “मुनव्वर” रखवा दिया गया और फिर दबाव बनाकर मुस्लिम युवती से निकाहनामा पढ़वा दिया गया।

यही नहीं, जब पीड़ित के परिजन अपने बेटे को बचाने पहुंचे, तो उन्हें न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई बल्कि घर से भगा दिया गया। इस गंभीर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित बाप-बेटे और एक मौलवी समेत चार लोगों के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जिसमें से 3 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राममनोहर को बनाया मुनव्वर, फिर बहन के साथ पढ़वाया निकाह

पीड़ित के पिता राम प्रसाद ने मलवां थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा राम मनोहर, जो पिछले पांच वर्षों से हरिद्वार मंडी में फल बेचने का काम कर रहा था, वहां उसकी मुलाकात तौफीक पुत्र हाकिम शाह से हुई, जिससे दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे तौफीक ने राम मनोहर को अपने परिवार के संपर्क में लाना शुरू कर दिया।

इसके बाद तौफीक ने अपनी बहन शबनम से शादी का झांसा देकर राम मनोहर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। 27 फरवरी की शाम को राम प्रसाद को सूचना मिली कि तौफीक, उसके पिता हकीम शाह, रिश्तेदार इम्तियाज और मौलवी आजम खान ने मिलकर राम मनोहर को अपने घर में बंधक बना लिया है।

जब परिवार अपने बेटे को बचाने के लिए मीरपुर कुरुस्ती पहुंचा, तो उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। इस बीच राम मनोहर का नाम बदलकर “मुनव्वर” रख दिया गया और मौलवी आजम खान की मौजूदगी में जबरन शबनम से निकाह पढ़वा दिया गया। पीड़ित के पिता राम प्रसाद ने बताया कि इस पूरे षड्यंत्र में मौलवी आजम खान की भी अहम भूमिका सामने आई, जिसने इस जबरन धर्मांतरण और निकाह को धार्मिक प्रक्रिया के रूप में दिखाने की कोशिश की। आरोपियों ने राम प्रसाद और उनके परिवार को धमकी देते हुए कहा— “तुम्हारे लड़के को मुसलमान बना दिया है, जो करना हो कर लो!”

इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी तौफीक, उसके पिता हकीम शाह, रिश्तेदार इम्तियाज और मौलवी आजम खान के खिलाफ धर्मांतरण अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में न्याय मिलेगा या यह भी बाकी मामलों की तरह दबा दिया जाएगा।

अगर बेटे-बहु ने की घर वापसी तो हम अपनाने को तैयार 

राम प्रसाद का कहना है कि अगर उनका बेटा और बहू सनातन धर्म में वापस आ जाते हैं, तो वे उन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने साफ किया कि धर्मांतरण की इस साजिश के बावजूद, अगर दोनों “घर वापसी” करते हैं, तो परिवार उन्हें अपनाने में कोई हिचकिचाहट नहीं करेगा।

वहीं, युवती के भाई तौफीक ने पुलिस को शबनम और राम मनोहर के राजीनामा का नोटरी शपथ पत्र सौंप दिया है, जिसमें जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह को सही ठहराने की कोशिश की गई है।

मलवां थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राम प्रसाद की तहरीर के आधार पर तौफीक, उसके पिता हाकिम शाह, मौलवी आजम खान और इम्तियाज के खिलाफ बंधक बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और निकाह करवाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपितों पुलिस ने तौफीक (28) पुत्र हाकिम शाह, इम्तियाज (38) पुत्र बदरुद्दीन और मौलवी आजम खान (45) पुत्र अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version