महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को तोहफा: जल्द मिलेंगे ₹2500/माह, कैबिनेट ने ₹5100 करोड़ का बजट किया मंज़ूर

इस योजना के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे

दिल्ली कैबिनेट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई बैठक में महिला समृद्धि योजना को मंज़ूरी दे दी है

दिल्ली कैबिनेट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई बैठक में महिला समृद्धि योजना को मंज़ूरी दे दी है

दिल्ली कैबिनेट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार (8 मार्च) को हुई बैठक में महिला समृद्धि योजना को मंज़ूरी दे दी है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए कैबिनेट ने 5,100 करोड़ रुपए के बजट को मंज़ूरी दे दी है और जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी लगातार इस मुद्दे को उठा रही थीं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस योजना के लिए बजट मंज़ूर किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी है

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया है। उन्होंने कहा, “महिला दिवस के अवसर का सदुपयोग करते हुए हमने अपनी कैबिनेट की बैठक की और दिल्ली चुनाव के अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की बहनों से जो वायदा हमने महिला समृद्धि योजना के तहत किया था कि दिल्ली की गरीब बहन को ₹2500 प्रति माह देंगे आज उसको हमने कैबिनेट में मुहर लगा दी है।” रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली सरकार के बजट में इसके लिए 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है ताकि दिल्ली की गरीब बहनों को हम लोग इस समृद्धि योजना का लाभ देना शुरू कर सकें।”

रेखा गुप्ता ने बताया है कि इस योजना के कार्यान्वयन के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। सीएम रेखा ने बताया कि इस समिति की अध्यक्षता वे खुद करेंगी और इसमें आशीष सूद, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा, “इसके लिए तुंरत एक पोर्टल बनाया जाएगा और इसके नियम व शर्तों को तय कर तुरंत इस पर काम शुरू किया जाएगा।” सीएम ने इस मौके पर दिल्ली की महिलाओं को बधाई भी दी है।

AAP ने बताया जुमला

आम आदमी पार्टी (AAP) ने कैबिनेट के इस फैसले को जुमला बताया है। आतिशी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली चुनाव में मोदी जी ने वादा किया था- महिला दिवस पर दिल्ली की हर महिला के खाते में ₹2500 आएंगे। कहा था- ये ‘मोदी की गारंटी है!’ आज 8 मार्च है—न खाते में पैसे आए, न रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, सिर्फ़ 4 सदस्यीय कमिटी मिली।” उन्होंने लिखा, “खोदा पहाड़, निकली चुहिया। क्या यही थी मोदी जी की गारंटी? भाजपा की दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया कि मोदी जी की गारंटी जुमला थी, उन्होंने महिलाओं से झूठ बोला। भाजपा ने साबित कर दिया कि, ये बस शुरुआत है इनके संकल्प पत्र के सभी वादे भी ऐसे ही झूठे साबित होंगे।”

Exit mobile version