महाकुंभ में नाविक परिवार ने 45 दिन में कमाए 30 करोड़ रुपए, सीएम योगी ने सुनाई सक्सेस स्टोरी

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है

महाकुंभ में 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है

महाकुंभ में 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो गया है और इस भव्य-दिव्य आयोजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) 2025 से शुरू हुआ यह महा आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अमृत स्नान के साथ खत्म हुआ और इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (4 मार्च) को राज्य विधानसभा में महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा कि यह सरकार के लिए अग्निपरीक्षा थी। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी। यह हमारे सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है।”

योगी ने सुनाई नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से मिलने वाले राजस्व को लेकर भी बातचीत की और नाविकों के शोषण को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के आरोपों का भी जवाब दिया है। सीएम योगी ने कहा, “सपा चर्चा कर रही थी कि नाविकों का शोषण हो रहा था। मैं एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी बता रहा हूं। इस नाविक परिवार के पास कुल 130 नौकाएं थीं, 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने कुल 30 करोड़ रुपए की शुद्ध बचत की है।” उन्होंने आगे बताया, “एक नाव ने 45 दिन में 23 लाख रुपए की कमाई की है और हर दिन की बचत को देखें तो एक नाव ने 50 से 52 हजार रुपए की कमाई की है।”

महाकुंभ से अर्थव्यवस्था को ₹3.5 लाख करोड़ का लाभ

इस दौरान सीएम योगी ने कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा इस आयोजन की तारीफ किए जाने का ज़िक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आर्थिक पक्ष विरासत के साथ विकास की कहानी बताता है। उन्होंने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का हवाला देते हुए बताया कि महाकुंभ में 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सहभागी बनेगा। उन्होंने कहा, “महाकुंभ 2025 के आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ₹3.5 लाख करोड़ का लाभ मिलने का अनुमान है।”

’66 करोड़ लोग लेकिन कोई अपराध नहीं’

सीएम योगी ने कहा, “45 दिनों में महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज आए। इसमें करीब आधी आबादी महिलाओं की रही होगी लेकिन यहां अपराध की एक भी घटना नहीं हुई है।” उन्होंने कहा, “66 करोड़ लोग आए और खुशी पूर्वक लौट गए और बहुत लोग नहीं आ पाएं, बहुत लोगों को साधन नहीं मिल पाए, उनको अफसोस है।” साथ ही, उन्होंने कहा कि45 दिनों के महाकुंभ ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है।

Exit mobile version