100 सबसे ताकतवर लोगों में मोदी-शाह-जयशंकर टॉप पर, CM धामी ने लगाई लंबी छलांग

100 ताकतवर भारतीय

100 सबसे ताकतवर भारतीय में मोदी-शाह-जयशंकर टॉप पर, CM धामी ने लगाई लंबी छलांग

इंडियन एक्सप्रेस हर वर्ष देश के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची निकालता है। साल 2024 की तरह इस साल भी इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संघ प्रमुख मोहन भागवत को टॉप-5 में जगह दी गई है। इस सूची में उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी 32 वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और बिजनेसमैन समेत अन्य प्रभावशाली हस्तियों को शामिल किया है। 100 ताकतवर भारतीय

100 सबसे ताकतवर भारतीय की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह दूसरे और विदेश मंत्री एस जयशंकर तीसरे स्थान पर हैं। RSS सूप्रीमो मोहन भागवत को इस सूची में चौथा स्थान दिया गया है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5वें स्थान पर हैं।

बता दें कि साल 2024 की इस लिस्ट में मोहन भागवत 3 नंबर पर और एस जयशंकर नंबर 6 वें पर थे। लेकिन साल 2025 की लिस्ट में दोनों के स्थान में बदलाव देखने को मिला है।

टॉप-10 की बात करें तो इसमें UP के CM योगी आदित्यनाथ 6वें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7वें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 8वें, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 9वें और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी 10वें स्थान पर हैं।

वहीं इस लिस्ट में उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने लंबी छलांग लगाते हुए 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। साल 2024 में CM धामी 61वें स्थान पर थे। लेकिन बीते एक साल के कार्यकाल में विकास कार्यों समेत लिए गए कई बड़े फैसलों ने उनकी रैंकिंग में सुधार किया है। इसमें राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किए जाने को सबसे महत्वूपर्ण कदम बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड में लागू की गई समान नागरिक संहिता अन्य राज्यों के लिए ब्ल्यू प्रिंट की तरह काम कर रही है। इसके बाद गुजरात ने भी अपने यहां समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी का गठन किया है।

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में राजनैतिक स्थिरता कायम करने का भी श्रेय दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है कि उत्तराखंड में 2017 से 2022 के बीच तीन-तीन मुख्यमंत्री बने, लेकिन अब पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में राजनैतिक स्थिरता आई है। इसके अलावा खेलों व पर्यटन के जरिए राज्य को अलग पहचान दिए जाने को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी तारीफ की गई है।

 

Exit mobile version