होली के चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने बदला जुमे की नमाज़ का समय

फिरंगी महली ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति का संदेश देने की अपील की है

होली और नमाज़ का फाइल चित्र

होली और नमाज़ का फाइल चित्र

लखनऊ। देशभर में 14 मार्च को होली खेली जाएगी और इसके चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइज़री जारी कर जुमे की नमाज़ के समय को आगे बढ़ा दिया है। मौलाना राशिद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज़ की टाइमिंग को आगे बढ़ाने की बात कही है। मौलाना राशिद फिरंगी महली ने कहा, “जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि 14 मार्च को होली का त्योहार है और उसी दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइज़री जारी कर नमाज़ की टाइमिंग को आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही हमारे हिंदू भाइयों ने कई जगहों पर होली की बरात की टाइमिंग में बदलाव किए हैं।”

फिरंगी महली ने उम्मीद जताई कि दोनों समुदाय अपने-अपने धर्म के अनुसार पर्व मनाएंगे और किसी भी तरह का भ्रम नहीं होगा। उन्होंने अफवाहों से बचने और शांतिपूर्वक त्योहार मनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति का संदेश देने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सभी मस्जिद कमेटियों से अनुरोध किया है कि 14 मार्च को जुमे की नमाज़ का समय एक घंटा बढ़ा दिया जाए। इससे नमाजियों को कोई असुविधा नहीं होगी और हिंदू समुदाय के त्योहार में भी कोई बाधा नहीं आएगी। यह कदम दोनों समुदायों के बीच सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है

फिरंगी महली का कहना है कि यह रमजान का पवित्र महीना है। इस महीने सभी रोज़ेदार की यही कोशिश होती है कि उनकी वजह से किसी को भी कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि उस दिन होली रहेगी। सभी की छुट्टी रहेगी। तो ऐसी स्थिति में सभी मुसलमान कोशिश करें कि वे अपने घर पर रहकर ही नमाज अदा करें। कहीं जाएं नहीं। सभी मुसलमानों की यह कोशिश रहनी चाहिए कि किसी को भी कोई दिक्कत न हो। कोशिश करनी चाहिए कि इस दिन शांति-व्यवस्था बनी रहे। किसी भी प्रकार का खलल पैदा न हो। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे इन नियमों का पालन किया जाएगा

Exit mobile version