जया बच्चन और शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानें किसने क्या कहा?

थरूर ने रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत के रुख को लेकर प्रधानमंत्री की तारीफ की है

जया बच्चन और थरूर पहले पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं

जया बच्चन और थरूर पहले पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं

एक पुरानी कहावत है कि ‘मुझे अब नए दुश्मन चाहिए, पुराने वाले सब दोस्त बन गए हैं‘…ऐसा ही कुछ हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, उनके पुराने सियासी दुश्मन खुले मंचों से उनकी तारीफ करते नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर और समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है। शशि थरूर और जया बच्चन दोनों ही लंबे वक्त से पीएम मोदी की नीतियों के आलोचक रहे थे लेकिन अब बदलते वक्त में इनके सुर भी बदल गए हैं। जहां थरूर ने रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत के रुख को लेकर प्रधानमंत्री की तारीफ की है तो वहीं जया बच्चन ने पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर उनकी तारीफों के पुल बांधें हैं।

थरूर ने क्या कहा?

केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के मिजाज पिछले कुछ समय से बदले-बदले से हैं और वे पीएम मोदी की नीतियों की लगातार तारीफ कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले थरूर ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की तारीफ की थी और अब थरूर ने रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत के रुख को लेकर प्रधानमंत्री की तारीफ की है। थरूर ने मंगलवार को रायसीना डायलॉग 2025 में स्वीकार किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर उनका 2022 का रुख सही नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें 3 साल बाद ऐसा लगता है कि वह बेवकूफ बन गए हैं।

थरूर ने कहा कि इस नीति का मतलब यह है कि भारत के पास वास्तव में एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो यूक्रेन के राष्ट्रपति (वोलोदिमिर जेलेंस्की) और रूस के राष्ट्रपति (व्लादिमीर पुतिन) दोनों को दो सप्ताह के अंतराल पर गले लगा सकता है और इसे दोनों जगहों पर स्वीकार किया जा सकता है। बकौल थरूर, भारत आज ऐसी स्थिति में है जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता है। उन्होंने तो यहां तक संभावना जता दी है कि रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत से शांति स्थापित होती है तो भारत शांति सैनिक भेज सकता है।

बीजेपी थरूर के इस बयान के बाद गदगद है और राहुल गांधी से उन पर कोई कार्रवाई ना करने की बात कह रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने X पर एक पोस्ट में कहा, “यह देखकर अच्छा लगा कि कांग्रेस के लोग इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक वैश्विक नेता हैं और भारत तथा विश्व के लिए उनका दृष्टिकोण स्पष्ट है तथा विश्व उनकी प्रशंसा करता है।” उन्होंने कहा, “राहुल, चिदंबरम, रघुराम राजन सहित कांग्रेस के लोगों को अर्थव्यवस्था, यूपीआई, विनिर्माण तथा अन्य मुद्दों पर अपने शब्द वापस लेने पड़ेंगे।”

जया बच्चन ने क्या कहा?

सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी पीएम मोदी की तारीफ की है। पीएम मोदी की नीतियों की तीखी आलोचना के लिए जाने जाने वालीं जया बच्चन के इस रूख ने कइयों को हैरान कर दिया है। जया ने पीएम मोदी को फिल्म स्टार्स से भी अधिक लोकप्रिय बता दिया है। जया बच्चन ने इंडिया टीवी से बातचीत में ये बातें कही हैं। जया ने कहा कि राजनीतिक लोगों को चाहिए कि लोग उन्हें सुननें आएं लेकिन जब तक लोग उन्हें देखेंगे नहीं तो सुनने कैसे आएंगे

एंकर ने आगे पूछा कि ‘आपका मतलब है कि राजनेता लोकप्रियता के मामले में नेताओं के आगे कहीं नहीं टिकते हैं’ इस पर जया बच्चन ने कहा, “हां, लेकिन आप नरेंद्र मोदी को छोड़ दें तो उनके अलावा ऐक्टर ही ज़्यादा पॉपुलर होते हैं।” जया बच्चन ने आगे कहा, “मैं बहुत शिद्दत से यह बात महसूस करती हूं। मैं विपक्षी दल से हूं लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि आज सत्ता पक्ष के सांसद चाहे वो कोई भी हों, वे जीतकर आए हैं तो मोदी की वजह से ही जीतकर आए हैं।”

थरूर और जया बच्चन के बदले सुरों को ब्रैंड मोदी के नाम पर विपक्षियों की मुहर की तरह देखा जा रहा है। दुनियाभर में जब भारत की कूटनीति की वाहवाही हो रहे हैं ऐसे में विरोधी भी इससे अछूते नहीं है। थरूर पहले भी ना केवल पीएम मोदी बल्कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भी तारीफ कर चुके हैं। इससे यह साफ नज़र आ रहा है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और विरोधी भी इससे अछूते नहीं हैं।

Exit mobile version